9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक ने पीछे से बाइक में मारी टक्कर, पूर्व पंसस के पति व पूर्व उपमुखिया की मौत

थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत विशनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक साथ पूर्व पंसस के पति व पूर्व उपमुखिया का शव समस्तीपुर जिले से पैतृक आवास बछ्वाड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर दियारा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के विशनपुर पंचायत विशनपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक साथ पूर्व पंसस के प्रतिनिधि व पूर्व उपमुखिया का शव समस्तीपुर जिले से पैतृक आवास बछ्वाड़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर दियारा पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. प्रतिनिधि की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों ने बताया कि विशनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी निवासी कपालेश्वर राय के लगभग 48 वर्षीय पुत्र पूर्व उप मुखिया दिनेश राय अपने चचेरे चाचा कलेश्वर राय के 35 वर्षीय पुत्र पंसस प्रतिनिधि अमरेश कुमार राय के साथ बाइक पर सवार होकर शुक्रवार की दोपहर अपने पैतृक आवास विशनपुर से दलसिंहसराय के रास्ते विभूतिपुर थाना क्षेत्र के तरूनिया गांव अपनी पुत्री का रिश्ता तय करने गये थे. वापस लौटने के दौरान रामपुर जलालपुर गांव के समीप एसएच 88 पर रोसड़ा की ओर से दलसिंहसराय की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने बाइक में पीछे से ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जबरर्दस्त थी कि बाइक करीब पच्चास मीटर तक ट्रक के साथ घसीटता रहा. स्थानीय लोगों ने जब ट्रक का पीछा करना शुरू किया तो ट्रक चालक एसएच- 88 पर ही ट्रक खड़ा कर फरार हो गया. वही स्थानीय लोगों ने जब तक दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाता तब तक बाइक सवार पूर्व उपमुखिया दिनेश राय की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को देते हुए घायल बाइक चालक पूर्व पंसस प्रतिनिधि को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए शव का पोस्टमार्टम के उपरांत दो मृतक के शव को परिजनों के हवाले कर दिया. दोनों मृतकों के शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. लड़की की शादी को लेकर रिश्ता तय करने की खुशी मातम में बदल गया. परिजनों के चित्कार को देखकर मौजूद लोगो की आंखें नम् हो गयी. मौत की खबर सुनते ही विशनपुर पंचायत के मुखिया उदय कुमार राय, पूर्व मुखिया श्रीराम राय, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि उमा राय, श्रवण राय समेत अन्य लोगों ने मृतकों के आवास पर पहुंचकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक आपस में चचेरा भाई थे. मृतक पूर्व उप मुखिया दिनेश राय अपने पीछे तीन पुत्र चंदन, कुंदन व दीपक समेत एक पुत्री रूबी छोड़ गये है. वहीं पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि अमरेश कुमार राय अपने पीछे तीन पुत्र रिषभ, अंकित व छोटू को छोड़ गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें