Begusarai News : कुचलने के बाद साइकिल सवार के शव को तीन किमी तक घसीटता रहा ट्रक
Begusarai News : सीमावर्ती बेगूसराय जिले के चिरंजीवीपुर में एनएच 28 पर साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया. इसके बाद साइकिल के साथ उसके शव को ट्रक किमी तक घसीटते हुए दलसिंहसराय पहुंच गया.
बेगूसराय. सीमावर्ती बेगूसराय जिले के चिरंजीवीपुर में एनएच 28 पर साइकिल से जा रहे एक व्यक्ति को ट्रक ने कुचल दिया. इसके बाद साइकिल के साथ उसके शव को ट्रक किमी तक घसीटते हुए दलसिंहसराय पहुंच गया. वहां स्थानीय लोगों ने शव को घसीट कर भाग रहे ट्रक को घेर लिया. शव को ट्रक के नीचे से निकला. भाग रहे चालक को दबोच लिया. गुस्साई भीड़ ने उसकी जाम कर पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय पुलिस व डायल 112 की टीम ने भीड़ के हत्थे चढ़े ट्रक चालक को किसी तरह बचाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज करकर हिरासत में ले लिया. इधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. उसकी पहचान बेगूसराय जिले के बछवारा थाने के शिबू टोला निवासी कैलाश पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह बेगूसराय के चिरंजीवीपुर में साइकिल सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने चपेट में ले लिया. हादसे के बाद साइकिल व शव ट्रक के आगे ही फंस गया. ट्रक चालक वाहन रोकने के बजाय भागने लगा. इसके बाद चिरंजीवीपुर के लोगों ने उसका पीछा करना शुरू किया. दलसिंहसराय में ट्रक वाले की सूचना दी. तीन किलोमीटर तक पीछा करने के बाद समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 किनारे स्थित आरबी कॉलेज गेट के पास स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक को घेर लिया. इस दौरान पीछा कर रहे लोग भी पहुंच गये. गुस्साये लोगों ने चालक को ट्रक से उतार कर पिटाई शुरू कर दी. जानकारी मिलने पर दलसिंहसराय थाने की पुलिस पहुंची. चालक को अपने कब्जे में ले लिया. ट्रक चालक पटना निवासी राजीव सिंह ने बताया कि वह ट्रक पूर्णिया से पटना ले जा रहा था. इसमें पार्सल का सामान है. धक्का लगने के बाद वह डर गया था. इसलिए भाग रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है