सिपाही भर्ती परीक्षा में घुमावदार प्रश्नों ने परीक्षार्थियों ने उलझाया

जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 10:08 PM
an image

बेगूसराय. जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. जहां कुल 7837 परीक्षार्थियों में 5523 उपस्थित एवं 2,314 अनुपस्थित रहे. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कही. ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल से परीक्षा केंद्र से परीक्षा सम्पन्न करने वाले परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न काफी घुमावदार थे. जीके-जीएस के प्रश्न काफी मॉडरेट थे. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक संपन्न हुई. परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे तक ही प्रवेश दिया गया. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिये थे. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच कर के ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू की गयी थी. सभी परीक्षा केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की गयी.

इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा :

सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई. परीक्षा केंद्रों में बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, यूएचएस असुरारी, यूएमएस बथौली, श्रीसीता राम राय प्लस टू स्कूल रजौरा, यूपीएचआर सेकेंडरी स्कूल भर्रा, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल विष्णुपुर, आरबीएस प्लस टू स्कूल हरपुर, आरजेके प्लस टू स्कूल एवं उत्क्रमित उच्यतर माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version