सिपाही भर्ती परीक्षा में घुमावदार प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:56 PM
an image

बेगूसराय. जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई. जहां कुल 7,888 परीक्षार्थियों में 5,241 उपस्थित एवं 2,647 अनुपस्थित रहे. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कही. ओमर बालिका प्लस टू विद्यालय से परीक्षा सम्पन्न करने वाले परीक्षार्थी सोनम कुमारी ने बताया कि आज के परीक्षा में प्रश्न काफी स्टैंडर्ड और घुमावदार थे. जिन बच्चों ने डीपली अध्यन किया होगा वहीं प्रश्नों का जवाब ठीक ढंग दे दिया होगा. जीके-जीएस के प्रश्न अपेक्षाकृत आसान थे. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सम्पन्न हुई. परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाना था. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच कर के ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से किया जा रहा था. बताते चलें कि 25 अगस्त को भी सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी.

भारत बंद के दौरान परीक्षार्थियों को हुई परेशानी :

सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुँचने में भारत बंद की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि आंदोलनकारी परीक्षार्थियों को किसी प्रकार का परेशान नहीं कर रहे थे. लेकिन साढ़े आठ बजे के बाद जो भी परीक्षार्थी लोकल वाहन अथवा इ-रिक्शा का सहारा लेना चाहा. उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र पहुंच सके इसको लेकर पुलिस पदाधिकारी भी उन्हें मदद कर रहे थे.

इन केंद्रों पर हुई परीक्षा :

सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. परीक्षा केंद्रों में बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, यूएचएस असुरारी, यूएमएस बथौली, श्रीसीता राम राय प्लस टू स्कूल रजौरा, यूपीएचआर सेकेंडरी स्कूल भर्रा, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल विष्णुपुर, आरबीएस प्लस टू स्कूल हरपुर, आरजेके प्लस टू स्कूल एवं उत्क्रमित उच्यतर माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version