चार कट्टे के साथ दो हथियार तस्कर किये गये गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर मुंगेर-तिलरथ मेमू ट्रेन से डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:28 PM
an image

बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की दोपहर मुंगेर-तिलरथ मेमू ट्रेन से डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. उससे पुलिस के द्वारा पूछ-ताछ की जा रही थी. शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुये डीएसपी नेहा कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर से हथियार तस्कर हथियार लेकर डिलीवरी करने जा रहा है. जिस सूचना पर लखमिनियां रेलवे स्टेशन पर जमालपुर-तिलरथ मेमू ट्रेन में छापेमारी कर दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खाबा चंद्र टोला निवासी बेचन साह के पुत्र धर्मवीर कुमार एवं चानो साह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में पहचान हुई है. जिससे पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ की गयी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार दोनों तस्कर की निशानदेही पर बलिया पुलिस एवं मेदनी चौकी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में शुक्रवार की रात चार देशी कट्टा के साथ एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार हथियार तस्कर लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत खावा चंद्र टोला निवासी दयानंद महतो के पुत्र बादल कुमार को मेदनी चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि लखमिनियां रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार दोनों तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version