बलिया. थाना क्षेत्र के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 19 के सत्तीचौडा़ मोहल्ले में विगत 22 जुलाई की आधी रात को घर के बरामदे पर सो रहे पिता-पुत्र पर प्रेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने के मामले का उदभेदन शनिवार को पुलिस के द्वारा कर दिया गया है. पुलिस के द्वारा प्रेम प्रसंग में घटना को अंजाम दिये जाने की बात बताई गयी है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भी भेज दिया है. बताया जाता है कि खोजी कुत्ते की टीम द्वारा 2 दिन पूर्व की गयी जांच के बाद पुलिस के द्वारा सत्तीचौडा़ निवासी मो शाबीर एवं उसके पुत्र मो तनवीर को आग पूछताछ के लिये गिरफ्तार किया था. जिसकी जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. इस कांड के अनुसंधान पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग का था. जिसमें घायल मो अरमान का प्रेम प्रसंग गिरफ्तार किये गये मो शाबीर की पुत्री के साथ चल रहा था. 2 माह पूर्व भी प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ था. जबकि दोनों प्रेमी घंटो मोबाइल से बाते किया करता रहता था. बताया जाता है कि घर के बरामदे में सोये सत्तीचौडा़ निवासी मो शाबीर एवं उसके पुत्र अरमान पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया गया था. जिस घटना में मो शाबीर की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. जबकि पुत्र अरमान का इलाज जारी है. पिता-पुत्र को बचाने के प्रयास में मृतक शाबीर की पत्नी मोबिना खातून एवं पुत्री करीना खातून भी झुलस गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है