28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटेट की परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी सहित दो गिरफ्तार

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में रविवार को दूसरे पाली में आयोजित सीटेट की परीक्षा के दौरान जांच के क्रम में एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बरौनी.

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में रविवार को दूसरे पाली में आयोजित सीटेट की परीक्षा के दौरान जांच के क्रम में एक फर्जी परीक्षार्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विद्यालय प्राचार्य रजनीश त्रिपाठी ने बताया कि बायोमैट्रिक सिस्टम में जांच के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया. परीक्षार्थी ने स्वीकार किया कि वह दूसरे के बदले परीक्षा में शामिल हुआ था. गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार फर्जी परीक्षार्थी को केवी गढ़हरा से जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान भागलपुर जिला के सुल्तानगंज क्षेत्र निवासी योगेंद्र राम का पुत्र आनंद कुमार के रूप में की गयी. गिरफ्तार युवक दयानंद शर्मा के पुत्र शायन कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. इस दौरान शायन कुमार को भी परीक्षा केंद्र पर से गिरफ्तार किया गया.

परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में सीटेट की हुई परीक्षा : बेगूसराय.

जिले के 24 परीक्षा केंद्रों पर सीटेट की परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा दो पालियों में संपन्न हुई. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 02:00 बजे से शाम 04:30 बजे तक संपन्न हुई. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पहले से ही कर ली गयी थी. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिये थे. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा भवन के अंदर मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी थी. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू की गयी थी. परीक्षा केंद्र पहुंचने में परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. बारिश की वजह से कई सड़कों पर पानी जमा हुआ था. वहीं जिला प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था का संधारण किया गया था. परीक्षा केंद्रों में सेंट जोसेफ पब्लिक स्कूल, रीवर वैली स्कूल, माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल, सन फ्लावर स्कूल, केंद्रीय विद्यालय टाउनशिप, गंगा ग्लोबल स्कूल, विकास विद्यालय समेत अन्य शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें