बेगूसराय में इनामी रवींद्र सहनी समेत दो अपराधी गिरफ्तार
बेगूसराय जिले में तीन लाख रुपये के इनामी अपराधी रविंद्र सहनी उर्फ रविंद्र चौधरी उर्फ भूटवा को बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया से गिरफ्तार किया गया है. वहीं सिंघौल थाना क्षेत्र के एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय को बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से गिरफ्तार किया गया है.
बेगूसराय जिले में तीन लाख रुपये के इनामी अपराधी रविंद्र सहनी उर्फ रविंद्र चौधरी उर्फ भूटवा को बेगूसराय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया से गिरफ्तार किया गया है. एसपी मनीष ने बताया कि गिरफ्तार रवींद्र सहनी समस्तीपुर जिले के रहनेवाला है. नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरीगंज स्थित रत्न मंदिर ज्वेलर्स दुकान में लूट के मामले में मुख्य आरोपित था. इसके ऊपर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. इधर, सिंघौल थाना क्षेत्र के एक लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी मुन्नीलाल राय उर्फ मुन्ना राय को बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले से गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एसपी मनीष ने दी. उन्होंने बताया कि इस अपराधी के लिए बेगूसराय पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. यह सिंघौल थाना क्षेत्र के रचीयाही का रहने वाला है. इसके खिलाफ हत्या, आरामएक्ट, एससी-एसटी एक्ट जैसे कई गंभीर कांड दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है