Begusaray News : प्रतिबंधित कफ सिरप व नशीली दवा के साथ दो गिरफ्तार

भट्ठा चौक पर वाहन जांच के क्रम में दो बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे. जांच के दौरान दोनों युवकों के पास से प्रतिबंधित कफ सिरप 95 पीस और प्रतिबंधित नशीली दवा तीन सौ पीस बरामद की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:33 PM

मंसूरचक. प्रखंड के भट्ठा चौक पर वाहन जांच के क्रम में बुधवार की दोपहर दो बाइक सवार युवक पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस संदेह के आधार पर दोनों युवकों को पकड़ कर जांच-पड़ताल करने लगी. जांच के दौरान दोनों युवकों के पास से प्रतिबंधित कफ सिरप 95 पीस, प्रतिबंधित नशीली दवा तीन सौ पीस बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक बछवाड़ा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अरुण राय के पुत्र मोनू राय एवं बैंक बाजार बछवाड़ा निवासी पंकज कुमार महतो है. गिरफ्तार युवक से दिल्ली नंबर की काले रंग की यामाहा मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान भागने की क्रम में पुलिस ने पकड़ा है. डंडारी में शराब धंधेबाज सहित नशेड़ी गिरफ्तार : डंडारी. पुलिस ने मंगलवार को दो शराब धंधेबाजों एवं एक नशेड़ी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के प्राथमिकी अभियुक्त मेंहा गांव निवासी सुधीर यादव के पुत्र अजीत यादव उर्फ हिमांशु यादव व शत्रुध्न चौधरी के पुत्र मोहन कुमार उर्फ मनमोहन कुमार एवं नशेड़ी डंडारी गांव निवासी नरेश चौधरी के पुत्र मुकेश चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

बरौनी में 17 लीटर शराब के साथ दो युवक धराये

बरौनी. फुलवड़िया थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात नियमित गश्ती के दौरान दो युवकों को संदिग्ध हालत में लगभग 17 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह ने बताया कि दुलरुआधाम पोखर के पास दो युवकों को लगभग 17 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान निपनियां निवासी अमरदीप कुमार व मधुरापुर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है. दोनों को बेगूसराय जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version