बरौनी. फुलवड़िया थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाईकिल सवार दो युवक को एक देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
वाहन चेकिंग के दौरान फुलवड़िया थाने की पुलिस को मिली सफलता
बताते चलें कि एसपी बेगूसराय के निर्देश पर फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण को लेकर लगातार थानाक्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहो पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसबीआई बरौनी डेयरी रोड शाखा के पास वाहन चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवक को रोका गया. उसकी तलाशी के उपरांत दोनों अपराधियों को एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
आपराधिक घटना को देने की थी तैयारी
मामले के संबंध में एसपी बेगूसराय ने बताया कि फुलवड़िया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 अपराधकर्मी मालती रोड से होते हुए फुलवड़िया बजार की ओर जा रहा है उसके पास हथियार एवं गोली भी है तथा किसी अपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है. प्राप्त सूचना के आलोक में फुलवड़िया थाना पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, गौतम कुमार, शोभा कुमारी, अनंत कुमार सहित अन्य पुलिस बल के सहयोग से एसबीआई बरौनी शाखा के पास शुक्रवार को दोपहर लगभग 03 बजे वाहन दोपहर चेकिंग लगाया गया और कुछ ही देर में 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग पोस्ट के पास पहुंचे और पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया.
समस्तीपुर जिले के निवासी हैं गिरफ्तार अपराधी
इस दौरान मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए दोनों संदिग्ध व्यक्ति समस्तीपुर जिला के विद्यापति थानाक्षेत्र के मउ शेरपुर गांव निवासी लगभग 26 वर्षीय दीपक कुमार एवं लगभग 22 वर्षीय विरेन्द्र ईश्वर को 01 अवैध देशी कट्टा, दो करातूस एवं दो मोबाइल बरामद एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है