लोकसभा चुनाव नामांकन के सातवें दिन दो उम्मीदवारों ने भरा अपना पर्चा

लोकसभा चुनाव नामांकन के सातवें दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:02 PM

बेगूसराय. लोकसभा चुनाव नामांकन के सातवें दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन करवाया है. बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी गुलाब चौधरी के प्रस्तावक रवींद्र वर्मा ने दो सेट में, वहीं निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार ने चार सेट में अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा के समक्ष दाखिल किया है. नामांकन को लेकर कैंटीन चौक समेत समाहरणालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतजाम किए गये थे. वहीं नगरपालिका चौक, नवाब चौक, एसपी आफिस चौक, कचहरी चौक पर बैरिकेडिंग किया गया था. इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. कैंटीन चौक से समाहरणालय परिसर आने-जाने वालों से पुलिस बल पूछताछ कर के ही प्रवेश दे रही थी. समाहरणालय परिसर में हेल्प डेस्क काउंटर बनाया गया है, जिससे कि नामांकन लेने में उम्मीदवारों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. बताते चलें कि 25 अप्रैल लोकसभा चुनाव नामांकन की आखिरी तिथि. नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से शाम 03:00 बजे तक समाहरणालय परिसर के न्यायालय कक्ष में सम्पन्न होगी. 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की सभी आवश्यक तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा कर ली गयी है. 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. 26 अप्रैल को स्कूटनिग का काम होगा. 29 अप्रैल को प्रत्यासी अपना नाम वापस करवा सकते हैं. 13 मई को सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी. वहीं 04 जून को सुबह 08:00 बजे से मतगणना का काम होगा. 13 मई को 2,070 मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव का मतदान होगा. जहां कुल 21,94,833 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 54 हजार 336 पुरुष मतदाता 10 लाख 40 हजार 438 महिला मतदाता एवं 59 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है. डीएम ने बताया कि इस बार के लोकसभा चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 21,774 है. वहीं युवा मतदाताओं की संख्या 35,648 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version