लूट व डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना दो अपराधी गिरफ्तार

आपराधिक योजना बना कर घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधी को एक देसी कट्टा,एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को किया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:51 PM

बीहट. बीहट जन्माष्टमी मेला में हुई आपसी कहासुनी के प्रतिशोध में आपराधिक योजना बना कर घटना को अंजाम देने जा रहे दो अपराधी को एक देसी कट्टा,एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी को किया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.मामला एफसीआई थाना क्षेत्र का है.गिरफ्तार अपराधी की पहचान बीहट इस्माईलपुर टोला-26 निवासी संजय सिंह के 19 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ राजा और मक्ससपुर टोला निवासी पंकज सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार उर्फ सोनू के रूप में की गयी है.एफसीआइ थाना के सअनि मनोरंजन कुमार मंडल के लिखित आवेदन पर एफसीआइ थाना कांड संख्या-34/24 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.उक्त आशय की जानकारी बेगूसराय सदर-2 डीएसपी भाष्कर रंजन ने बरौनी स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि जन्माष्टमी मेला के अवसर पर विधि व्यवस्था करने के दौरान शनिवार की देर रात्रि पुलिस गश्ती दल को पता चला कि कुछ अपराधी प्रवृति के लोग बीहट जलेलपुर स्थित कब्रिस्तान में लूट एवं डकैती की योजना बना रहे हैं.पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो पुलिस की गाड़ी को देखते ही 5-6 की संख्या में जुटे लोग भागने लगे.उसके बाद पुलिस ने खदेड़कर छोटू कुमार उर्फ राजा और अमित कुमार उर्फ सोनू को पकड़ लिया.बांकी भागने में सफल रहे. तलाशी के क्रम में छोटू कुमार की कमर से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया.जिसे अनलोड करने पर 7.65 एम एम का पांच जिंदा कारतूस,एक मोबाइल एवं चोरी की बाइक बरामद किया गया.वहीं अमित कुमार के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया.डीएसपी भाष्कर रंजन ने बताया कि सभी फरार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.प्रेस वार्ता के दौरान एफसीआइ थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी,पीएसआइ रोहित कुमार,एएसआइ मनोरंजन कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version