Begusarai News : कट्टा, दो गोली व खोखा के साथ के साथ दो अपराधियों को दबोचा
Begusarai News : थाना क्षेत्र के हीरा टोल गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एसटीएफ ने एक देसी कट्टा, दो गोली और एक खोखा के साथ दो अपराधियों को दबोच लिया और स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-07T00-40-44-1024x683.jpeg)
साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के हीरा टोल गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान एसटीएफ ने एक देसी कट्टा, दो गोली और एक खोखा के साथ दो अपराधियों को दबोच लिया और स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हीरा टोल निवासी राजीव रंजन कुमार उर्फ राजो यादव का पुत्र रवि कुमार और विशेश्वर यादव का पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है.
मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान एसटीएफ की कार्रवाई
थाना प्रभारी ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार की शाम हीरा टोल गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान गांव के ही दो अपराधी बाइक पर सवार होकर हाथ में हथियार लहरा रहा था, जिससे भय का माहौल बना था. इसी बीच उसी रास्ते से सादे ड्रेस में सरकारी वाहन में गुजर रहे जमालपुर एसटीएफ की टीम ने बाइक सवार को हथियार लहराते देख लिया.
अपराधियों ने पुलिस पर कर दी फायरिंग
एसटीएफ के अधिकारी गाड़ी रोककर उक्त अपराधी की ओर तेजी से बढ़ने लगे. सादे ड्रेस में कुछ अज्ञात लोगों को आते देख बाइक सवार अपराधियों को पुलिस आने की भनक लग गई तब बाइक के साथ गांव की ओर भागने लगा. एसटीएफ टीम ने भी उसका पीछा करने लगा. जिस पर अपराधियों ने गोली फायरिंग शुरू कर दी, ताकि वे लोग पीछा करना छोड़ दे. दूसरी ओर ग्रामीणों के द्वारा भी प्रतिकार की गई फिर भी एसटीएफ ने खदेड़कर उसे दबोच लिया. मौके पर पहुंची थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
गिरफ्तार अपराधी रवि पर पूर्व से ही रंगदारी, लूट व अन्य संगीन मामले के नौ केस हैं दर्ज
थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि हीरा टोल निवासी रवि कुमार पर पूर्व से ही रंगदारी, लूट एवं अन्य संगीन मामले के नौ केस दर्ज है और फरार चल रहा था.एसटीएफ द्वारा विछाये जाल में फंस गया.उससे पूछताछ में और कुछ खुलासे हुए हैं जिसकी जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी. ज्ञात हो कि इन दिनों एसटीएफ की टीम जिला पुलिस के सहयोग से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है