सोने की चेन व चार कारतूसाें के साथ छिनतई गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

नगर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के पास आपराधिक घटना करने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:52 PM
an image

बेगूसराय. नगर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर के पास आपराधिक घटना करने की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है. चेन छिनतई गिरोह के दो अपराधियों को एक सोने के चेन एवं चार जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चेन छिनतई करने वाले कुछ अपराधी नौलखा मंदिर के पास लिची गाछी में किसी आपराधिक घटना करने की योजना बना रहे हैं. तुरंत पुलिस टीम गठित की गयी और स्थल से गौतम कुमार एवं कुणाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कट्टा, दो गोलियां और शराब बरामद :

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक बड़ी आपराधिक घटना की योजना को पुलिस ने विफल कर दिया है. ग्राम भर्रा वार्ड-3 से एक देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 16 लीटर देसी शराब जप्त किया गया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि बीती रात गुप्त सूचना मिली कि भर्रा गांव स्थिति कैलाश शर्मा के घर के पीछे कोई बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिये एक बोरा में शराब एवं हथियार छिपाकर रखा गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मुफसिल थाना की पुलिस ने छापेमारी की इस दौरान एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस एवं 16 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

चोरी के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार :

नगर थाना क्षेत्र के चाणक्य नगर में गोपाल चौधरी के घर मे घुसकर अज्ञात चोरों ने मोबाइल, लैपटॉप, हेडफोन, सोने की चकती एवं पर्स से पांच हजार रुपये की चोरी किया. मामला नगर थाना में दर्ज कर लिया गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले का अनुसंधान करते हुए घटना में संलिप्त एक अपराधी झालो दास को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से चोरी का मोबाइल भी जप्त किया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

बछवाड़ा में दो बच्चों के साथ अपहर्ता धराया :

बछवाड़ा थाना की पुलिस ने अपहर्ता को दो बच्चों के साथ खोदाबंदपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी मनीष ने बताया कि पिछले दिनों बछवारा थाना में एक महिला समेत दो बच्चे के अपहरण किए जाने का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए तकनीकी अनुसंधान कर अपहर्ता को दो बच्चों के साथ खोदाबंदपुर से सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version