कार्बाइन लेकर घूम रहे दो अपराधी गिरफ्तार, तीन मैगजीन भी बरामद
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया है
बेगूसराय. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया है. पुलिस को यह सफलता सुभाष चौक से हर्रख जाने वाली सड़क में मिली है. गिरफ्तार किये गये चकिया थाना क्षेत्र के रूपनगर निवासी संजय रजक का पुत्र रवि किशन (22) एवं धर्मवीर रजक का पुत्र मन्नु कुमार (22) है. इन लोगों के पास से एक देशी कार्बाइन, तीन मैगजीन, दो गोलियों, दो मोबाइल एवं बाइक बरामद की गयी है. एसपी मनीष ने बताया कि नगर थाना को गुप्त सूचना मिली कि सुभाष चौक के समीप एक स्प्लेंडर प्लस बाइक से दो युवक हथियार लेकर इधर-उधर घूम रहा है. सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी, पुअनि दुर्गेश कुमार, टाइगर मोबाइल, चीता बल एवं जिला सूचना इकाई ने घेराबंदी कर दी. इसके बाद हर्रख रोड में बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बाइक सवार दोनों युवकों को रोक लिया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम रवि किशन एवं मन्नु कुमार बताया. तलाशी लेने पर इसके पास से कार्बाइन, मैगजीन और गोली बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. पूछताछ और आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी टीम में शामिल सभी अधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. दूसरी ओर चर्चा है कि मौके पर से पांच युवकों को पकड़ा गया है. प्रेसवार्ता में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि यह लोग हथियार तस्करी करते हैं. इसके साथ ही लूट जैसे कई बड़े घटना को अंजाम देते हैं. कल भी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे. इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है. मुख्य रूप से इन लोगों का कार्य क्षेत्र मुंगेर है, मुंगेर से यह लोग मुंगेर से हथियार की सप्लाई करते हैं. वहां भी इतिहास का पता लगाया जा रहा है. पूछताछ में कई इनपुट मिले हैं, जिस पर काम चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है