Begusarai News : एपीएसएम कॉलेज में जनसंख्या फाउंडेशन की दो दिवसीय प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक शुरू
Begusarai News : बरौनी कॉलेज एपीएसएम कॉलेज में जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन का दो दिवसीय प्रांतीय कार्य समिति बैठक का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया.
बरौनी. बरौनी कॉलेज एपीएसएम कॉलेज में जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन का दो दिवसीय प्रांतीय कार्य समिति बैठक का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त कमांडेंट आरपीएफ ओमप्रकाश राय, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य चंदन कुमार, जिला संयोजक मिलिन्दर कुमार एवं शिक्षक अविनाश शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए एवं “हम दो हमारे दो तो सबके दो. इसके लिए सख्त कानून बनाया जाए. जिसके लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन लगातार संघर्ष कर रही है. दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में मुख्य वक्ता अनिल चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं ममता सहगल राष्ट्रीय संयोजक का उद्बोधन किया जाएगा. जिसमें 22 दिसंबर को जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाएगा एवं देश को विभाजन के खतरे से कैसे रोका जाए इस विषय पर विस्तार पूर्वक विचार मंथन किया जाएगा. जिसमे आगामी 18 से22 अक्टूबर के बीच बेगूसराय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अगुवाई में प्रस्तावित हिन्दू स्वाभिमान यात्रा की तैयारी को लेकर जेएसएफ कटिहार टीम द्वारा आयोजित समन्वय बैठक में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी, राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी भी उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है