बेगूसराय में कोरोना से डॉक्टर समेत दो की मौत, 38 नये मामले आये

बेगूसराय : जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2020 10:57 PM

बेगूसराय : जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी. पहला व्यक्ति बेगूसराय शहर के विष्णुपुर निवासी एक जाने-माने वरिष्ठ चिकित्सक हैं वहीं दूसरा व्यक्ति तेघड़ा प्रखंड के रहने वाले थे.

डॉक्टर की मौत के बाद जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है. जिले में कोविड-19 के अद्यतन स्थिति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि कुल 38 नये मामले सामने आये हैं. सिविल सर्जन द्वारा यह बताया गया कि कुल 15 व्यक्ति को आज डिस्चार्ज भी किया गया है.

नये प्रभावितों के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है. जिले में कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा एक बार फिर लोगों से अपील की गयी है.

जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिलेवासियों से सोशल डिस्टैंस बनाये रखने व मास्क का प्रयोग करने की अपील की है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version