Loading election data...

अलग-अलग जगहों पर डूबने से दाे की मौत

सिंघौल व चकिया थाना क्षेत्र में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:28 PM

बेगूसराय.

सिंघौल व चकिया थाना क्षेत्र में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी. सिंघौल थाना क्षेत्र के सिंघौल पोखर में डूबने से युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उलाव निवासी मोहम्मद खालिद के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि खालिद ने सिंघौल पोखर के समीप छठ पूजा में पूजन सामग्री बेचने के लिए दुकान लगाया था. वह दुकान से निकलकर बगल में स्थित पोखर में स्नान करने चला गया, जहां गहरे पानी में डूब गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई तथा घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम को दिया गया. प्रशासनिक सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने काफी कोशिश के बाद शव को बरामद किया. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार चकिया थाना क्षेत्र के मल्हीपुर दक्षिण पंचायत के मल्हीपुर बिंद टोली के एक किशोर की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान मल्हीपुर बिंद टोली वार्ड-9 निवासी राजेश निषाद के 13 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ ढोरवा के रुप में की गई है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल अपने हम उम्र दोस्तों के साथ मल्हीपुर दियारा में नहाने गया हुआ था. इसी क्रम में वह डूबने लगा. उसके दोस्तों के द्वारा हल्ला किये जाने पर स्थानीय ग्रामीण जब तक वहां पहुंचते तब तक उसकी डूबने से मौत हो गई. मामले की सूचना पर चकिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से परिजनों में चीख-पुकार मच गई. वहीं गांव में छठ पर्व के अवसर पर हंसी-खुशी का माहौल गम में बदल गया.

20 घंटा बाद निकाला गया किशोर का शव : मंसूरचक.

प्रखंड के मकदमपुर इमली पोखर में डूबे किशोर का बीस घंटे बाद शव निकाला गया. ज्ञज्ञत हो कि उक्त किशोर का पोखर में डूबने से सोमवार को मौत हो गयी थी. मृतक किशोर गोलू कुमार की मां कंचन देवी ने बताया कि मंसूरचक के अंचलाधिकारी के घोर लापरवाही के कारण शव को दूसरे दिन निकाला गया. सोमवार की शाम करीब आठ बजे गोताखोर टीम आयी जो रात के करीब बारह बजे तक पोखर में चक्कर लगाते -लगाते थक गया फिर भी सफलता नहीं मिली. अंत में देर रात होने के कारण गोताखोर टीम खोजना बंद कर दिया. सुबह फिर छह बजे से लगातार खोजना शुरु किया. गोताखोर टीम के साथ स्थानीय धकजरी मल्लाह की टीम को भी उतारा गया. पोखर से गोलू का शव निकलते ही एक बार फिर समसा दो पंचायत गमगीन हो गया. युवा सशक्तीकरण संघ के जिला अध्यक्ष अमीत कुमार गुप्ता, नीतीश बिहारी, शिक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा, महिला नेत्री मुमताज बानों, महबूब अंसारी, महिला नेत्री रश्मि कुमारी सहित अन्य ने स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी के प्रति घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर जिस दिन घटना हुई उसी दिन तुरंत ही पदाधिकारी तत्पर हो जातें तो शायद पोखर से शव उसी दिन शाम तक निकल जाता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version