20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में दो किशोर, सिमरिया में युवक व बछवाड़ा में बच्चे की डूबने से मौत

जिले में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी.

जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं घटनाएं, परिजनों में मच कोहराम तस्वीर- 21- गंगा नदी में शव की खोज करती एनडीआरएफ की टीम बेगूसराय. जिले में गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कुम्हारसों वार्ड 13 निवासी पवन महतो के 23 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की मौत गुरुवार को सिमरिया में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी. मृतक के पिता पवन महतो ने बताया कि सचिन गुरुवार को जयमंगलागढ़ घूमने जाने की बात कहकर घर से निकला था. इस दौरान दोपहर में सचिन की गंगा नदी में डूबने की जानकारी फोन से दिया गया. इसके बाद गुरुवार से ही एनडीआरफ के टीम के द्वारा गंगा नदी में सचिन की लाश खोजी जा रही है शुक्रवार को समाचार प्रेषण तक सचिन का कोई अता-पता नहीं चल सका. घटना के बाद परिवार के लोगों में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. इधर मृतक की पत्नी निशा कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. महज डेढ़ वर्ष पूर्व ही सचिन की शादी हुई थी. सचिन को छह माह का एक पुत्र भी है. परिजनों के द्वारा बताया गया कि सचिन के साथ भंसी निवासी मक्खी पासवान का पुत्र रिफू कुमार एवं गढ़पुरा निवासी मो कमरुद्दीन का पुत्र मोख्तार आलम के अलावे दो अन्य साथी भी था. हालांकि परिवार के लोग सचिन के डूबने पर शंका जाहिर कर रहे हैं. गंगा नदी के किनारे से सचिन का अपाचे बाइक, कपड़ा एवं मोबाइल मिलने की बात परिजनों के द्वारा बताया गया. हालांकि इस मामले में सचिन के साथियों से पुलिस ने पूछताछ भी की है. वहीं बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा चक्की गांव में गुरुवार को बाढ़ की पानी में डूबने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक बच्चे की पहचान चमथा चक्की गांव निवासी मलिक महतो का आठ वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को लेकर घर के चारों तरफ बाढ़ का पानी फ़ैल गया है. मृतक बच्चे अपने घर से सड़क के रास्ते डेरा पर जा रहा था. सड़क पर बाढ़ का पानी रहने के कारण बच्चे का पैर फिसल गया और गढ्ढे से भरे गहरे पानी में चला गया. आसपास के लोग जब तक बचाने की कोशिश करते तब तक बाढ़ की पानी में डुबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. सृथानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दिया. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. वहीं बलिया. एक और जहां गुरुवार की सुबह थाना क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों एवं निजी प्रतिष्ठानों में लोग झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय गान गा रहे थे. इसी बीच सुबह करीब 10 बजे अबध-तिरहुत पथ के किनारे लखमिनियां स्थित एक पानी भडे़ गड्ढे में नहाने के क्रम में डूब जाने से दो किशोर की मौत हो गयी. जबकि स्थानीय लोगों की सूझ-बूझ से तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. मृतक बच्चों की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 21 के लखमिनियां निवासी मो इमरान के 14 वर्षीय पुत्र मो अयान एवं मो सरवेज के 13 वर्षीय पुत्र मो यूनुस के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि 15 अगस्त सुबह दोनों मृतक अपने तीन अन्य साथियों के साथ लखमिनियां के फूल चौक स्थित इलाइची गढ्ढा में नहाने गया था. इसी क्रम में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से पांचों बच्चे डूबने लगे. जिसमें तीन बच्चे किसी तरह बच निकले जबकि दो बच्चे डूब गये. घटना के बाद दोनों मृतकों के बीच कोहराम मंच गया. दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. पुलिस प्रशासन को जानकारी दिये बिना दोनों मृतक के परिजनों द्वारा बिना पोस्टमार्टम कराये शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें