22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पी रहे दो नशेड़ियों के बीच भिड़ंत, पेड़ से टकरा कर फटा सिर, गयी जान

सरकार ने शराबबंदी कानून लागू कर रखा है. मद्य निषेध थाना की स्थापना कर इसे सख्ती से लागू कराने के लिए कटिबद्ध है.

चेरियाबरियारपुर. सरकार ने शराबबंदी कानून लागू कर रखा है. मद्य निषेध थाना की स्थापना कर इसे सख्ती से लागू कराने के लिए कटिबद्ध है. बावजूद इसके शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. आए दिन पुलिस शराब की बड़ी बड़ी खेप को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन शराब की होम डिलीवरी एवं खरीद व फरोख्त पर लगाम लगाने में अब तक पुलिस प्रशासन विफल रही है. जिसका ताजा उदाहरण बुधवार की संध्या थाना क्षेत्र के बसही गांव में देखने को मिला. जब अवैध शराब का सेवन कर रहे दो नशेड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गयी तथा देखते ही देखते धक्का मुक्की के साथ नौबत उठा-पटक तक पहुंच गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस उठा-पटक की घटना में एक नशेड़ी की पेड़ से टकरा कर सर फट गया. फलत: नशे की हालत में उक्त नशेड़ी बेहोश हो गया. ज़ख्मी नशेड़ी की पहचान बसही पंचायत के वार्ड नंबर 05 निवासी रामाशीष चौधरी के लगभग 45 वर्षीय पुत्र दशरथ चौधरी के रूप में की गई है. शराबी के बेहोश होने पर वहां आस-पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस एवं परिजनों को दी. बेहोशी के हालत में सर फटे नशेड़ी को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा था. तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. वहीं सूचना पर पहुंची चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस के द्वारा स्थल पर पहुंच कर गहन छानबीन के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो युवक की शराब कारोबार के कारण जान गयी है. सूत्र बताते हैं कि मृतक एवं आरोपी दोनों महुआ शराब का कारोबार चलाता था. इसी कारोबार के सिलसिले में शराब पीते-पीते किसी बात पर दोनों भिड़ गये तथा मारपीट के साथ नौबत धक्का-मुक्की तक पहुंच गयी. इसी धक्का-मुक्की में प्रतिद्वंद्वियों से धक्का खाकर युवक की पेड़ से जोरदार टक्कर हो गयी एवं सिर फटने के बाद वह स्थल पर ही अचेत हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें