ठनका की चपेट में आने से धान की राेपनी कर रहे दो मजदूरों की मौत, एक जख्मी

तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से पहसारा पूर्वी पंचायत के पोहल मुसहरी में दो मजदूरों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:10 PM

नावकोठी.

तेज बारिश के दौरान ठनका गिरने से पहसारा पूर्वी पंचायत के पोहल मुसहरी में दो मजदूरों की मौत हो गयी. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शनिवार की है. मृतक पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर मुसहरी निवासी गाढ़ो सदा के लगभग 45 वर्षीय पुत्र रामू सदा तथा अघनू सदा के लगभग 55 वर्षीय पुत्र निर्धन सदा हैं. घायल व्यक्ति पीरनगर के ही सौदागर सदा के पुत्र निर्धन सदा है. इसकी चिकित्सा निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया गया कि सभी मजदूर पहसारा के पोहल डेरा पर धान की रोपनी में लगे थे. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस निरीक्षक आनंद कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज प्रसाद,सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार, कुंदन रजक सहित पुलिस बल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. इसी बीच सैंकड़ों आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये. सड़क पर शवों को रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रशासन का विरोध करने लगे. मंझौल बखरी पथ को जाम कर वरीय अधिकारी को बुलाने मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण अड़े थे.

दोनों मजदूरों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम :

इधर पीड़ित परिवारों के रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन हो गया. रामू सदा और निर्धन सदा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. उसकी पत्नी गीता देवी दहाड़ मारकर रो रही है. उसके बच्चे रोहित कुमार, श्री राम, जय-जय राम सदा, निर्धन सदा के पत्नी तथा पुत्र संतोष सहित उनकी बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर बखरी विधायक सूर्य कांत पासवान, पहसारा पश्चिम के पूर्व मुखिया रवीन्द्र सिंह, भाकपा नेता अनुभव कुमार, पहसारा पश्चिम के पूर्व सरपंच ब्रह्म देव रजक, पहसारा पूर्वी मुखिया दिनेश यादव, सरपंच संजीव यादव, जदयू नेता अनिल महतो, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, राजा कुमार, गंगाराम महतो आदि मौजूद थे.दो पूर्व भी ठनका से युवक की हुई थी मौत, अबतक नहीं मिला मुआवजा : ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व लड्डू लाल सदा का लगभग छब्बीस वर्षीय पुत्र राजेंद्र सदा खेसरैला डेरा के निकट बगीचे में आम तोड़ रहा था. अचानक राजेंद्र सदा के शरीर पर ठनका गिरा. ठनका गिरने से आम के पेड़ से गिर गया. तत्क्षण उसकी मौत हो गयी थी. उस दिन भी प्रशासन से मुआवजे को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतरे थे. आज तक उस पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि नहीं मिल पायी. ग्रामीणों का कहना था कि इस घटना में भी प्रशासन पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं देगा, सड़क जाम रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version