बेगूसराय. बीपीएससी द्वारा अध्यापक भर्ती परीक्षा के दौरान एसके महिला महाविद्यालय से 02 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति अररिया जिले का अमित राज जो शिवम कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. वहीं खगरिया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र का राजा कुमार उर्फ आर्यन प्रधान कुमार के नाम पर परीक्षा दे रहा था. दोनों मुन्ना भाई ने परीक्षार्थी के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाएं हुए था. परीक्षार्थी पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर अपना हस्ताक्षर कर बाहर निकल गया. उसके बाद मुन्ना भाई ने दोनों के बदले परीक्षा दिया. जब आधार कार्ड और अंगूठे के निशान मिलान को पटना बीपीएससी कार्यालय भेजा गया तो वहां से आधारकार्ड फर्जी होने की सूचना एसके महिला महाविद्यालय को दी गयी. उसके बाद केंद्राधीक्षक ने दोनों फर्जी रूप से परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई को परीक्षा से निष्कासित करते हुए नगर थाना को इसकी सूचना दी. नगर थाना की पुलिस ने दोनों मुन्ना भाई को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद महाविद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया. इस घटना के बाद महाविद्यालय अलर्ट मोड में आ गया है. जिले के 08 परीक्षा केंद्रों पर बीपीएससी द्वारा अध्यापक भर्ती परीक्षा आयोजित की गयी. कक्षा 1-5 के विभिन्न विषयों के लिये अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. जहां कुल 6,304 परीक्षार्थियों में 4,541 उपस्थित 1,763 अनुपस्थित एवं 02 परीक्षार्थियों को दूसरे परीक्षार्थी के बदले में परीक्षा देने के जुर्म में परीक्षा से निष्काषित करते हुए गिरफ्तार किया गया है. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कही. उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच कर परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:30 बजे तक सम्पन्न हुई. परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू की गयी थी. जिलास्तरीय पदाधिकारीयों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. बताते चलें कि 21 जुलाई को हिंदी, बंग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के कक्षा 9-10 अभ्यर्थियों की परीक्षा सम्पन्न होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है