सिपाही भर्ती परीक्षा में बॉयोमीट्रिक मिलान नहीं होने पर दो मुन्ना भाई गिरफ्तार

सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीपी इंटर स्कूल से एक एवं आरबीएसएस प्लस टू स्कूल हरपुर से एक को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 10:01 PM
an image

बेगूसराय. सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान दो मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बीपी इंटर स्कूल से एक एवं आरबीएसएस प्लस टू स्कूल हरपुर से एक को गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार हरपुर परीक्षा केंद्र पर आयोग द्वारा डीएम को जानकारी दिए जाने के बाद फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बीपी सेंटर से बॉयोमेट्रिक नहीं मिलने पर एक परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है. परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सम्पन्न हुई. वहीं परीक्षार्थियों का सुबह 10:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. परीक्षार्थी सुबह आठ बजे से ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू कर दिए थे. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया गया. बताते चलें कि 18 अगस्त को एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित हुई. जहां कुल 7,888 परीक्षार्थियों में 5,823 उपस्थित, 2,065 अनुपस्थित एवं 02 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने कही. परीक्षा कदाचारमुक्त सम्पन्न हो सके इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही थी. वहीं परीक्षा केंद्र के आसपास धारा-144 लागू की गयी थी. सिपाही भर्ती परीक्षा जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई. परीक्षा केंद्रों में बीपी इंटर स्कूल, बीएसएस कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, यूएचएस असुरारी, यूएमएस बथौली, श्रीसीता राम राय प्लस टू स्कूल रजौरा, यूपीएचआर सेकेंडरी स्कूल भर्रा, ओमर गर्ल्स प्लस टू स्कूल विष्णुपुर, आरबीएस प्लस टू स्कूल हरपुर, आरजेके प्लस टू स्कूल एवं उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुशील नगर शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version