भैंस धोने के दौरान ढाब में डूबने से दो लोगों की गयी जान

बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस में रविवार की सुबह भैंस चराने गये दो युवकों की ढाब में डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 9:38 PM

बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस में रविवार की सुबह भैंस चराने गये दो युवकों की ढाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतकों की पहचान पिपरा देवस बाबा स्थान वार्ड-7 निवासी बलराम यादव के इकलौते पुत्र धर्मवीर कुमार (12 वर्ष) और इसी गांव के नंदन कुमार (20 वर्ष) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही दोनों के परिवार में चीख-पुकार मच गयी और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. सूचना पर पहुंची बरौनी थाना की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की सुबह धर्मवीर अपनी भैंस को लेकर पिपरा देवस चराने गया था. इसी दौरान गोरखा चौर स्थित ढाब में भैंस को धोने के दौरान गहरे पानी में चला गया. उसको डूबता देख बचाने के लिए पहुंचा नंदन भी गहरे पानी में चला गया और दोनों की डूबने से मौत हो गयी. हो-हल्ला मचने पर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को बाहर निकाला. सूचना मिलने पर बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार, सीओ सूरजकांत, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह, बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार, स्थानीय जनप्रतिनिधि मनोज यादव मौके पर पहुंचे. बीडीओ ने बताया कि दोनों मृतकों के परिवारों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन-तीन हजार की राशि दी गयी है. वहीं, मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत बीस-बीस हजार और आपदा अनुग्रह राशि चार-चार लाख आवश्यक कार्रवाई के बाद दी जायेगी. परिजनों ने बताया कि नंदन की शादी बीते 11 जुलाई को ही हुई थी. पति की मौत के बाद नयी नवेली दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version