ऑटो में छात्रा से चालक समेत दो लोगों ने की छेड़खानी, वाहन से कूद जान बचायी, घायल
थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर ऑटो में सवार एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताते चले कि शनिवार की दोपहर दलसिंहसराय से एनएच 28 के रास्ते बछवाड़ा की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक ऑटो पर अचानक एक लड़की बचाओ बचाओ कहकर चिल्लाने लगी और जब ऑटो चालक के द्वारा ऑटो नहीं रोके जाने पर गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप उक्त लड़की ने चलती टेम्पो से छलांग लगा दी.
बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर ऑटो में सवार एक छात्रा के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. बताते चले कि शनिवार की दोपहर दलसिंहसराय से एनएच 28 के रास्ते बछवाड़ा की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक ऑटो पर अचानक एक लड़की बचाओ बचाओ कहकर चिल्लाने लगी और जब ऑटो चालक के द्वारा ऑटो नहीं रोके जाने पर गोविंदपुर तीन पंचायत के सूरो गांव के समीप उक्त लड़की ने चलती टेम्पो से छलांग लगा दी. लड़की को ऑटो से छलांग लगाकर एनएच 28 के किनारे गिरते ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को देते हुए घायल लड़की को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया. घायल लड़की ने बताया कि मै कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा देने के बाद दलसिंहसराय से मुरलीटोल जाने के लिए ऑटो को पकड़े. जिस पर चालक व एक अन्य युवक बैठा था. कुछ दूर चलने के बाद चालक समेत टेम्पो में सवार युवक भद्दी-भद्दी बात बोलते हुए मेरे साथ छेड़खानी करने लगा. जब मै विरोध करते हुए ऑटो रोकने को कहा तो उक्त ऑटो चालक ने ऑटो रोकने के बजाय और तेज कर दिया. जब मुरलीटोल के समीप पहुंचे तो ऑटो चालक को रोकने के लिए कहते रहे लेकिन नहीं रोका. मैं ऑटो से ही चिल्लाने लगे लेकिन ऑटो तेज रहने के कारण मेरी आवाज़ आम लोगों तक नहीं पहुंच रही थी. सूरो गांव के समीप आते ही मौका देख ऑटो से छलांग लगाकर कूद गये. जिससे मै गंभीर रुप से घायल हो गयी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन ने एनएच 28 पर गस्ती करने के बदले बछ्वाड़ा बाजार में सब्जी, खरीदने,कपड़ा खरीदने व दवा खरीदने वालो के मोटरसाइकिल का चालान काट कर आम लोगो को परेशान करने का काम करती है. जबकि बछवाड़ा बाजार में अगल बगल के लोगो छोटी मोटी सामन खरीदने प्रत्येक दिन आते जाते है. ग्रामीणों को कहना है कि दिनदहाड़े एनएच 28 पर एक छात्रा के साथ ऑटो चालक व सवार के द्वारा अभद्र व्यवहार करते हुए छेड़खानी करता है. लेकिन प्रशासन एनएच 28 पर वाहन चेकिंग के बदले बछवाड़ा बाजार में चेकिंग करता है. घटना को लेकर स्थानीय दुकानदार व स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है