Begusarai News: बरौनी में रेलकर्मी की मौत के मामले में दो रेलकर्मी निलंबित
Begusarai News: बरौनी जंक्शन पर नौ नवंबर को इंजन व बफर के बीच दबने से रेलकर्मी पोर्टर अमर कुमार की मौत के मामले में रेल प्रशासन ने दो रेलकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मृतक के परिजन को 44 लाख रुपये और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की गयी.
बरौनी. बरौनी जंक्शन पर नौ नवंबर को इंजन व बफर के बीच दबने से रेलकर्मी पोर्टर अमर कुमार की मौत के मामले में रेल प्रशासन ने दो रेलकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इस संबंध में एरिया मैनेजर राजेश रंजन सहाय ने बताया कि घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पोर्टर मो सुलेमान व लोको शंटर राकेश रौशन दोनों को घटना की पूरी जांच होने तक सस्पेंड कर दिया गया है. डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद के द्वारा घटना के संबंध में गठित कमेटी द्वारा घटना की जांच की जा रही है. हालांकि सस्पेंड कर्मियों ने वरीय अधिकारियों के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए आवेदन दिया है. पूर्व-मध्य रेल सोनपुर मंडल परिचालन विभाग के कर्मचारी अमर कुमार की नौ नवंबर को 15204 एक्सप्रेस की शंटिंग के दौरान मौत हो गयी. उक्त मामले में डीआरएम सोनपुर विवेक भूषण सूद के निर्देशन में घटना के बाद एक घंटा के भीतर अंत्येष्टि सहायता का भुगतान सुनिश्चित किया गया. इसके साथ ही अगले दिन 10 नवंबर को कार्मिक एवं लेखा विभाग के द्वारा सभी प्रकार की देय समापक भुगतान राशि के साथ ही लम्पसम एक्स ग्रेसिया /एक्स ग्रेसिया ( डब्ल्यूसी एक्ट ) सहित कर्मचारी कल्याण निधि के माध्यम से देय सहायता राशि के रूप में विभिन्न मदों के तहत कुल रुपये 44 लाख 52 हजार रुपये का भुगतान संबंधित कर्मचारी की आश्रित विधवा मां किरण देवी को देना सुनिश्चित किया गया. इसके साथ ही मुख्यालय स्तर पर सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के साथ 10 नवंबर को ही मृत कर्मचारी के भाई को अनुकंपा पर नियुक्ति के लिए पत्र जारी किया जाना भी सुनिश्चित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है