23 हजार रुपये लूटकांड के मामले में बाइक व मोबाइल के साथ दो लुटेरे गिरफ्तार
विगत तीन अगस्त को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा एक युवक से हथियार के बल पर 23 हजार रुपये लूट लेने की घटना का पुलिस ने उदभेदन किया है.
खोदावंदपुर. विगत तीन अगस्त को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों द्वारा एक युवक से हथियार के बल पर 23 हजार रुपये लूट लेने की घटना का पुलिस ने उदभेदन किया है. इस लूटकांड के 3 में से 2 लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों अपराधी छौड़ाही थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव का रहने वाला है. इसकी जानकारी मंझौल एसडीपीओ नवीन कुमार ने मंगलवार को खोदावंदपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि विगत तीन अगस्त को सागी पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय सागी हिंदी के समीप ग्रामीण पथ पर एक बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव के रामाशीष पोद्दार के पुत्र नीतीश कुमार से 23 हजार रुपये लूट लिया था. बदमाशों ने घटनास्थल के समीप फायरिंग भी की थी. लूट की घटना को अंजाम देकर तीनों लुटेरे मौके वारदात से भागने में सफल रहा. एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में बेगूसराय एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ मंझौल के नेतृत्व में गठित पुलिस अधिकारियों की टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में दो बदमाशों को धड़ दबोचा गया. उन्होंने बताया कि दबोचे गये बदमाश की पहचान छौड़ाही थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी विष्णुदेव राम का पुत्र सत्यम कुमार एवं इसी गांंव के स्वर्गीय युगल राम के पुत्र लालू कुमार के रूप में की गयी. इन दोनों बदमाशों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि इस लूटकांड में तीसरे बदमाश की पहचान भी हो चुकी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि लूट की घटना के दौरान बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग के आलोक में अबतक घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं किया जा सका है. एसडीपीओ ने बताया कि छापामारी में बदमाश की एक बाइक व एक मोबाइल भी बरामद किया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है