Begusarai News : चेरियाबरियारपुर में 65 कारतूसों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Begusarai News : गुप्त सूचना पर गश्ती पुलिस ने गुरुवार को श्रीपुर पंचायत के अर्जुटोल गांव में छापेमारी कर 65 चक्र कारतूसों के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 9:54 PM
an image

चेरियाबरियारपुर. गुप्त सूचना पर गश्ती पुलिस ने गुरुवार को श्रीपुर पंचायत के अर्जुटोल गांव में छापेमारी कर 65 चक्र कारतूसों के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. उक्त आशय की जानकारी चेरिया बरियारपुर थाना में प्रेस कान्फ्रेंस कर एसडीपीओ मंझौल नवीन कुमार ने दी. उन्होंने बताया थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रौली कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता मिली है. मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही दोनों तस्कर भागने लगे. लेकिन पुलिस के द्वारा दोनों को दबोच लिया गया. साथ ही दोनों की तलाशी के दौरान पुलिस को 09 एमएम के 65 चक्र जिंदा कारतूस एवं दो मोबाइल मिला. सभी की जब्ती सूची बना लिया गया है. दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों श्रीपुर गांव के वार्ड संख्या 03 निवासी हरेराम महतो के पुत्र राजेश महतो एवं फौजदारी महतो के पुत्र उपेन्द्र महतो हैं. उन्होंने बताया दोनों तस्कर कारतूस खरीद फरोख्त में जुटे हैं. इसी दौरान अर्जुनटोल गांव में पहुंचे थे. और दोनों की गिरफ्तारी उक्त गांव निवासी मुशहरु महतो के पुत्र शंकर महतो के भुस्खार के समीप से की गई है. अभी छानबीन जारी है. साथ ही शीघ्र ही पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगेगी. वहीं दोनों तस्कर का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. वहीं बरामद कारतुस के बारे में भी जांच की जा रही है. छापेमारी दल में एसआइ संजीत कुमार पासवान, जेएसआइ सुमन कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. वहीं प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस निरीक्षक निगम कुमार वर्मा भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version