बेगूसराय. जिले की पुलिस ने शुक्रवार को हथियार और गांजा तस्कर पर बड़ी कार्रवाई की है. नगर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का खुलासा हुआ है. पकड़ा गया तस्कर राजस्थान के कोटा जिला के इटावा निवासी शंकरलाल भरेटा का पुत्र गिरिराज भरेटा एवं लखीसराय जिला के वीरूपुर थाना क्षेत्र स्थित निजाय गांव निवासी सुबोध शर्मा का बेटा रामजनम शर्मा है. अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नगर थाना को सूचना मिली कि हथियार और गांजा का अंतर राज्यीय तस्कर बेगूसराय बस स्टैंड के समीप आया हुआ है और यह लोग हथियार एवं गांजा की डिलीवरी करने वाला है. सूचना मिलते ही मेरे नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एवं उनकी टीम ने घेराबंदी करके छापेमारी करते हुए बस स्टैंड के समीप त्वरित कार्रवाई कर दो संदिग्धों को पकड़ा. पकड़े गए गिरीराज भरेटा एवं रामजनम शर्मा के पास से चार देसी कट्टा, एक पिस्टल, 21 गोली, दो मैगजीन एवं 23 किलो गांजा बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया कि दोनों के कमर से पिस्तौल एवं बैग से अलग-अलग हथियार, गोली और गांजा मिले हैं. डिलीवरी बेगूसराय में ही करना था. दोनों तस्करों के अपराधिक रिकॉर्ड का पता लग रहे हैं. यह लोग अंतर राज्यीय तस्कर है. तस्करी करने के लिए गांजा असम से लेते हैं, जबकि हथियार यह लोग मुंगेर से लेते हैं तथा विभिन्न जगहों पर सप्लाई करते हैं. प्रेसवार्ता में नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है