13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत, तीन घायल

Begusarai News : जिले के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों के घायल हो गये.

बेगूसराय. जिले के दो अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों के घायल हो गये. बताते चलें कि बेगूसराय-हसनपुर सड़क पर मंझौल थाना क्षेत्र के जयमंगलागढ़ के समीप बाइक और ट्रैक्टर के टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान मंझौल थाना क्षेत्र के कमला निवासी रंजीत साह के पुत्र रोशन कुमार (15) के रूप में की गयी है. घायलों में टुनटुन कुमार साह के पुत्र शिवम कुमार (16), अशोक महतो के पुत्र सन्नी कुमार (18) एवं सुबोध महतो के पुत्र सन्नी कुमार हैं. बताया जा रहा है कि चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जयमंगलागढ़ गये थे. वहां पूजा करने के बाद सभी अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में गन्ना लदा ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़ा था. अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह ट्रैक्टर से टकरा गया. इस जबरदस्त टक्कर के कारण बाइक चला रहे रोशन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के प्रयास से घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही पहुंची मंझौल थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रैक्टर चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. लेकिन पुलिस उसका पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

बीहट में युवक की मौत, वैशाली जिले के जंदाहा का था राजू

बीहट. बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. जिसने मंगलवार की सुबह एन एच-31 फोरलेन पर एक 20 वर्षीय युवक की जान ले ली. मृतक की पहचान वैशाली जिला के वैशाली जंदाहा निवासी यदुनाथ पोद्दार के पुत्र राजू कुमार के रूप में की गयी है.बताया जा रहा है कि हाथिदह से लौटने के दौरान दूसरे बाइक की टक्कर में उसकी मौत हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि राजू कुमार अपने किसी रिश्तेदार को हाथिदह जंक्शन से पहुंचा कर बाइक से वापस बेगूसराय लौट रहा था. इसी दौरान जीरोमाइल ओपी क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 फोरलेन पर हर्ल उपनगरी गेट के समीप उसके बाइक की दूसरे बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें राजू को गंभीर चोटें आई.आनन- फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां इलाज शुरू करने के कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है कि मृतक राजू पिछले 10 वर्षों से बेगूसराय के जीडी कॉलेज के पास अपनी मां के साथ किराए के मकान में रह रहा था.राजू का पिता यदुनाथ पोद्दार परदेस में काम करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें