Begusarai News : सड़क हादसों में इलाजरत दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
Begusarai News : बखरी में हुए अलग अलग दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो युवकों की मौत मंगलवार की देर रात हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरा युवक भी सदर अस्पताल बेगूसराय में जिंदगी और मौत से जुझ रहा है.
बखरी. बखरी में हुए अलग अलग दुर्घटनाओं में बाइक सवार दो युवकों की मौत मंगलवार की देर रात हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरा युवक भी सदर अस्पताल बेगूसराय में जिंदगी और मौत से जुझ रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की रात प्रखंड व अनुमंडल मुख्यालय जाने वाली सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक और मोपेड में हुई भिड़ंत के दौरान अलौली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी राजेश चौधरी का इकलौता 22 वर्षीय पुत्र मनीष चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज ग्लोकल अस्पताल बेगूसराय में चल रहा था. किंतु जिंदगी और मौत से जुझ रहे घर के इकलौते चिराग मनीष ने आखिरकार दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव गांव पहुंचा. परिजनों के चित्कार और करूण क्रंदन से पूरा गांव दहल उठा. इधर मंगलवार की देर शाम शिवनगर चौक समीप सड़क किनारे खड़ी स्कूली बस से बाइक की टक्कर में गोढ़ियारी के रामाशीष सहनी के पुत्र विष्णु कुमार की मौत का कारण बन गई. बिष्णु का इलाज स्थानीय क्लिनिक में चल रहा था.किंतु हालत बिगड़ने पर बेगूसराय जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक गंगरहौ का सुमित भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जुझ रहा है.उसकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है.
विष्णु का शव पहुंचते ही पसरा मातम
वहीं विष्णु का शव जैसे ही नगर के गोढ़ियारी मुहल्ला पहुंचा. मृत युवक के परिजनों के विलाप से संपूर्ण मुहल्ला दहल उठा.बतातें चलें कि मृतक युवक विष्णु घर का कमाऊ पुत्र था.दो भाई और एक बहन में सबसे से बड़ा पुत्र था. वही इसके पिता बीमारी से ग्रसित होने के चलते लेवर का कार्य छोड़ घर पर ही रह रहे थे.इस बाबत बखरी पुलिस ने विष्णु के शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर तक पहुंचकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है