लोन लेकर जमा नहीं करने पर यूको बैंक ने जमीन व घर पर किया दखल कब्जा

यूको बैंक से लोन लेकर जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध नकेल कसना प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को एक लोनी व्यक्ति का घर चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच नीलामी लेने वाले व्यक्ति को शांति पूर्ण दखल कब्जा दिलवाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:48 PM

चेरियाबरियारपुर. यूको बैंक से लोन लेकर जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध नकेल कसना प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को एक लोनी व्यक्ति का घर चुस्त-दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच नीलामी लेने वाले व्यक्ति को शांति पूर्ण दखल कब्जा दिलवाया गया. जानकारी के अनुसार चेरिया बरियारपुर पंचायत के नवटोलिया गांव निवासी बालेश्वर महतो के पुत्र पिन्टु कुमार के घर एवं जमीन पर दखल कब्जा दिलवाया गया है. विदित हो कि इससे पूर्व 08 फरवरी 2022 को यूको बैंक बेगूसराय के मुख्य प्रबंधक सह प्राधिकृत अधिकारी ज्योत्सना के नेतृत्व में सांकेतिक कब्जा से संबंधित इश्तिहार चिपकाया गया था. साथ ही उक्त इश्तिहार के माध्यम से उन्हें 45 दिनों का अल्टीमेटम भी दिया गया था. प्राधिकृत अधिकारी ज्योत्सना के द्वारा बताया गया था कि उक्त अधिनियम के अंतर्गत 13(2) का नोटिस लगभग 95 दिन पूर्व ही दिया गया था. जबकि 13(2) नोटिस के 60 दिनों बाद ही 13(4) का नोटिस जो सांकेतिक कब्जा से संबंधित दिया जाना था. परंतु बैंक प्रबंधन ने उससे भी ज्यादा समय दिया. बावजूद इसके लोनी व्यक्ति के द्वारा ब्याज सहित राशि वापस करने की दिशा में कोई पहल नहीं किया गया. फलत: सरफेसी अधिनियम के अंतर्गत सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के उपरांत आज़ विधिवत लोनी व्यक्ति के घर एवं जमीन पर कब्जा कर लिया गया. कड़े सुरक्षा व्यवस्था के बीच घर एवं जमीन पर दखल कब्जा कराने के लिए लोनी व्यक्ति के घर पर सीओ नंदन एवं थानाध्यक्ष विवेक भारती पहुंचे. तथा नीलामी से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण होने की जानकारी दी. तत्पश्चात बिना किसी विरोध के शांति पूर्ण तरीके से दखल कब्जा कर लिया गया. हालांकि किसी तरह के विरोधाभास के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version