यूको बैंक में ग्राहकों की उमड़ी भीड़, पुलिस को करनी पड़ी मशकत
साहेबपुर : प्रखंड क्षेत्र के यूको बैंक रघुनाथपुर और एसबीआइ शाखा पंचवीर में राशि निकासी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की धज्जी उड़ गयी. जागरूक लोग और बैंक कर्मी द्वारा समझाने-बुझाने का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ और लगा कि लोगों को जान से अधिक पैसा ही […]
साहेबपुर : प्रखंड क्षेत्र के यूको बैंक रघुनाथपुर और एसबीआइ शाखा पंचवीर में राशि निकासी को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिससे लॉकडाउन और सामाजिक दूरी की धज्जी उड़ गयी. जागरूक लोग और बैंक कर्मी द्वारा समझाने-बुझाने का लोगों पर कोई असर नहीं हुआ और लगा कि लोगों को जान से अधिक पैसा ही सब कुछ है. जबकि बैंक में जमा राशि बिल्कुल सुरक्षित है. लोग चाहें तो लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अथवा बैंक में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पैसा की निकासी कर सकते हैं. फिर भी लोगों का व्याकुलता कोरोना जैसे खतरनाक वायरस के खिलाफ जारी जंग को कमजोर बनाने पर आमादा हैं. ग्रामीणों ने बताया कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने इसके संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए देश में लॉकडाउन लागू कर दिया और इस स्थिति में आम गरीब, मजदूर वर्ग के परिवार के समक्ष उत्पन्न होने वाली आर्थिक संकट को देखते हुए सरकार ने विशेष पैकेज के तहत सभी जनधन खाताधारियों के खाता में 500 रुपया भेजने का फैसला लिया और खाता में रुपया भेजने की कार्रवाई शुरू कर दिया. जन धन खाताधारियों को उसके खाता में रुपये आने की ज्यों ही सूचना मिली त्यों ही लोग सोमवार की सुबह आठ बजे से ही बैंक पहुंचना शुरू कर दिया.
हाल यह हो गया कि बैंक खुलते ही भड़ी भीड़ लग गयी. भीड़ की वजह से अफरा तफरी मच गयी. बैंक कर्मियों को कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने लगा. सूचना मिलते ही रघुनाथपुर करारी पंचायत की मुखिया उषा कुमारी ने प्रतिनिधि को भेजकर लोगों को समझाने की कोशिश की. परंतु भीड़ पर उसका कोई असर नहीं हुआ. अंत में स्थिति बिगड़ता देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी जद्दोजहद के बाद भीड़ को नियंत्रित कर सामाजिक दूरी बनाकर स्थिति को सामान्य बनाया. यूको बैंक रघुनाथपुर के शाखा प्रबंधक कुमार भागवत ने बताया कि सरकार द्वारा जन धन खाते में भेजी गयी राशि का भुगतान शुरू किया गया है. परंतु कुछ लोगों द्वारा इस तरह की अफवाहें फैला दी गयीं कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जन धन खाते सहित छात्रवृत्ति, वृद्धा, विधवा पेंशन आदि के खाते में भेजी गयी राशि का अविलंब निकासी नहीं की गयी तो उक्त राशि लॉकडाउन समाप्ति के बाद वापस लौट जायेगी. जबकि ऐसी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भेजी गयी राशि ग्राहकों के खाते में सुरक्षित है. जिसे ग्राहक जब चाहेंगे तब निकासी कर सकते हैं. उनकी राशि लौटने वाली बात झूठ है. उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाहों से बचने के अलावे बेवजह बैंक में भीड़ लगाने से बचने की भी अपील की. इसी तरह एसबीआइ पंचवीर शाखा में भी काफी भीड़ की वजह से पुलिस को सख्ती से भीड़ पर काबू करने पर मजबूर होना पड़ा.