Loading election data...

अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार तीन लोगों को रौंदा, दो की हालत गंभीर

मुंगेर कृष्ण सेतु का एनएच 333बी सड़क पर मंगलवार की सुबह तेज गति से गुजर रहे ट्रक अनियंत्रित होकर रघुनाथपुर के समीप पूर्व से खड़े एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी और उसकी चपेट में आने से पास खड़े तीन लोग जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:28 PM

साहेबपुरकमाल. मुंगेर कृष्ण सेतु का एनएच 333बी सड़क पर मंगलवार की सुबह तेज गति से गुजर रहे ट्रक अनियंत्रित होकर रघुनाथपुर के समीप पूर्व से खड़े एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी और उसकी चपेट में आने से पास खड़े तीन लोग जख्मी हो गये. इसमें दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. घटना के बाद गाड़ी छोड़कर भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी रघुनाथपुर गांव निवासी 35 वर्षीय रजनीश कुमार एवं करीब 50 वर्षीय लूरख यादव को ग्रामीणों ने तुरंत पीएचसी ले गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया, जबकि आंशिक रूप से घायल को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने एनएच 333बी सड़क को जाम कर दिया. सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग करने लगे. बाद में पहुंची थाना की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क को जाम से मुक्त कराया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब से मुंगेर पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ तब से इस रूट से गुजरने वाली अधिकांश गाड़ी के चालक खतरनाक गति से गाड़ी को चलाते रहे हैं. जिस कारण रघुनाथपुर के समीप बराबर दुर्घटना होती रहती है. मंगलवार को भी करीब 6 बजे सुबह एक मालवाहक ट्रक मुंगेर की तरफ से तेज गति से आ रही थी और रघुनाथपुर गाँव के समीप पहुंचते ही ट्रक अनियंत्रित हो गयी और सड़क किनारे पूर्व से खड़ी एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया. टक्कर इतना भीषण था कि ट्रक ट्रैक्टर के ऊपर चढ़कर कुछ दूर घसीट दिया और पास में खड़े तीन लोगों को भी रौंद दिया. लोगों ने बताया कि इस घटना में रजनीश कुमार ट्रक अंदर जा फंसे जिसमें उनके सिर कंधे, सीने व कमर के अलावे रीढ़ में जोरदार चोटें आयी. जबकि लूरख यादव ठोकर लगने से दूर फेंका गये. जिसमें उनके सिर व शरीर के हिस्से में चोटें आयी और दोनों बेहोश हो गये. वहीं एक अन्य व्यक्ति नीचे जमीन पर गिर गये जिसे आंशिक रूप से चोटें आयी. ट्रक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर की आवाज सुनकर दौड़े आस पास के लोगों ने सभी घायलों को तुरंत हॉस्पिटल भेज दिया. पुलिस पदाधिकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और परिजन द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version