15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News : बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला, हिरासत में लिया गया आरोपी

बेगूसराय में जनता दरबार के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला हुआ. एक युवक ने उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बचा लिया. आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

Bihar News : बेगूसराय जिले के बलिया में शनिवार को आयोजित जनता दरबार का समापन होते ही एक बड़ा हंगामा खड़ा हो गया. इस कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री और सांसद गिरिराज सिंह पर एक युवक ने हमला कर दिया. उसने गिरिराज सिंह को मुक्का मारने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. हमला करने वाले युवक की पहचान लखमिनिया निवासी वार्ड पार्षद शहजादुज्जमा उर्फ सैफी के रूप में की गई है.

जनता दरबार के दौरान हमला

दरअसल, जनता दरबार के बाद जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह वहां से जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी शहजादुज्जमा ने माइक पकड़ कुछ अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया. जिसका भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध भी किया गया. इसी बीच शहजादुज्जमा ने अचानक मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. स्थिति बिगड़ती देख शहजादुज्जमा को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह उग्र हो गया और केंद्रीय मंत्री पर हाथ उठाने की कोशिश की. हालांकि गिरिराज सिंह इस हमले में बच गए.

हिरासत में लिया गया आरोपी

केंद्रीय मंत्री पर अचानक हुए इस हमले से वहां पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शहजादुज्जमा को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने ये कदम क्यों उठाया.

इसे भी पढ़ें: Bihar News : बगहा में आंगनबाड़ी सेविका पर गिरी गाज, केंद्र बंद मिलने पर कार्रवाई के निर्देश

इन हमलों से डरने वाला नहीं : गिरिराज सिंह

वहीं इस घटना के बाद केंद्र मंत्री ने कहा, “मैं गिरिराज हूं और मैं हमेशा समाज के हितों के लिए बोलता रहूंगा, संघर्ष करता रहूंगा. इन हमलों से मैं डरने वाला नहीं. दाढ़ी-टोपी देखकर उनको पुचकारने और सहलाने वाले लोग आज देख लें कि किस प्रकार बेगुसराय बिहार सहित पूरे देश में लेंड जिहाद-लव जिहाद और साम्प्रदायिक तनाव पैदा किया जा रहा है.”

इसे भी देखें: इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें