Loading election data...

मुंगेर रेल सह सड़क पुल से गंगा नदी में कूदकर अज्ञात व्यक्ति ने दी जान

मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया. जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:37 PM

साहेबपुरकमाल. मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया. जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है. इससे पूर्व भी पुल से कूदकर आत्महत्या करने की कई घटना हो चुकी है. जिससे पुल को मौत के लिए सेफ जोन माना जा रहा है. बताया जाता है कि मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे करीब 60 वर्षीय एक व्यक्ति को पुल पर चहलकदमी करते हुए राहगीरों ने भी देखा था. इसी बीच उसने पुल से कूदते हुए लोगों ने देखा और जबतक उसे बचाने के लिए कोई कोशिश होता तब तक वह पुल से छलांग लगाकर मौत को गले लगा लिया .पुल के नीचे जमीन पर शव पड़ा देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान की काफी कोशिश की परन्तु मृतक की पहचान नहीं हो पाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .थाना प्रभारी दीपक कुमार के अनुसार मृतक का फोटो शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है.पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा और शव की पहचान नहीं हो पाने पर उसका दाह संस्कार कर दिया जाएगा.लोगों में यह चर्चा अब जोर शोर से होने लगी है कि मुंगेर गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल मौत के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है.जब से पुल पर रेल और सड़क मार्ग पर परिचालन शुरू हुआ है तब से दर्जनों लोगों की जान या तो सड़क दुर्घटना में या पुल से नीचे गिरने और कूदने से हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version