बेगूसराय.
सोमवार को एनएच- 31 पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत के बाद बवाल हो गया. आक्रोशित लोगों ने जहां एक घंटे तक एनएच को जाम रखा, वहीं डायल 112 की टीम को खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस के एक वाहन सहित कई अन्य वाहनों के भी शीशे तोड़े गये. बाद में सदर डीएसपी सुबोध कुमार एवं सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह के नेता के नेतृत्व में कई थानाें की पुलिस के पहुंचने पर मामले को शांत कराया जा सका. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. घटना लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर चौक के समीप की है. मृतका की पहचान तियाय सहायक थाना क्षेत्र के तियाय निवासी दिलीप पंडित की पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लक्ष्मी देवी अपने पुत्र सोनू के साथ बाइक से रिश्तेदार के यहां लाखो जा रही थी. खातोपुर चौक के समीप कुछ सामान खरीदने के लिए बाइक रोक कर उतरी थी. इसी दौरान बेगूसराय की ओर से आ रहे अज्ञात मालवाहक वाहन ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद आसपास मौजूद डायल 112 की टीम तुरंत पहुंची और शव को उठाकर अस्पताल भिजवाया. इस दौरान पुलिस ने मृतका के पुत्र सोनू को भी अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी पर बैठा लिया. इससे लोग काफी आक्रोशित हो गये और सोनू को गाड़ी से उतार लिया. इसी दौरान घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के कुछ रिश्तेदार भी घटना स्थल पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया. उनके इस हंगामा में स्थानीय असामाजिक तत्वों ने साथ दिया और दो-तीन वाहन के शीशे को तोड़ते हुए सड़क जाम कर दिया.वहां मौजूद नगर थाना की पुलिस लोगों को समझा रही थी तो पुलिस टीम को भी खदेड़ कर भगा दिया तथा पुलिस गाड़ी के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटनास्थल की सूचना पर नगर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार लोगों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी और सड़क जाम लगाये रखा. इसके साथ ही लोग हंगामा करते रहे. हंगामा बढ़ने की सूचना पर सदर डीएसपी (वन) सुबोध कुमार एवं बेगूसराय सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह मुफस्सिल थाना, सिंघौल थाना और रतनपुर थाना सहित आसपास के सभी थाना से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची तथा हंगामा कर रहे लगों को खदेड़ कर भगाते हुए एनएच को क्लियर कराया. इसके बाद यातायात शुरू हो सका. एसपी मनीष ने बताया कि हादसे में एक महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सदर डीएसपी-वन के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल किया. शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल भेजा गया है. कुछ लोगों ने पत्थरबाजी करने की कोशिश की. एक वाहन का शीशा टूटा है, उस पर कार्रवाई की जा रही है.