मंझौल में ऑनलाइन ठगी की शिकार महिला ने की खुदकुशी

मंझौल थाना क्षेत्र के पंचायत एक वार्ड 02 तिलकनगर निवासी ब्रजेश कुमार की 21 वर्षीय पत्नी छोटी कुमारी ने सोमवार की देर रात घर मे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:48 PM

मंझौल. मंझौल थाना क्षेत्र के पंचायत एक वार्ड 02 तिलकनगर निवासी ब्रजेश कुमार की 21 वर्षीय पत्नी छोटी कुमारी ने सोमवार की देर रात घर मे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली. मंगलवार की सुबह जब अपनी मां के साथ सोयी लगभग तीन वर्षीय बच्ची जागती है, तो घर का दरवाजा खोलने के लिए वह अपने बाबा को आवाज लगायी. इसके बाद उसके बाबा जब घर का दरवाजा किसी तरह खोलते हैं. तो उक्त महिला को गले में दुपट्टा बांधकर छ्प्पर से लटकता हुआ देख बुजुर्ग बेसुध हो गये. कुछ समय बाद किसी तरह उक्त घटना की जानकारी अगल-बगल के लोगों को दी गयी. जिसके बाद सूचना मिलते ही मंझौल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया. तथा कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मंझौल थाना अध्यक्ष रिशा कुमारी ने बताया कि महिला गले में फंदा लगाकर खुदकुशी की है. लेकिन खुदकुशी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. आस पड़ोस से पता करने पर घर में किसी भी प्रकार का कोई कलह या अन्य कारण का पता नहीं चला है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कल उक्त महिला के साथ आनलाइन 2700 रुपये की ठगी की गयी थी, जिससे वह परेशान थी. महिला का पति बाहर में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. पति को जब इसकी जानकारी दी थी. तो पति ने भी उसे समझाया था कि कोई बात नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर सरपंच प्रतिनिधि कन्हैया कुमार, मुखिया प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने पहुंच कर मृतक परिवार को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version