बरौनी. सोमवार की देर रात फुलवड़िया थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा पंडाल में अश्लील गानों पर बुर्का पहनकर डांस करने की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. मामला फुलवड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवड़िया गंज धोबी टोला बरौनी नगर परिषद वार्ड नंबर 20 का बताया जा रहा है.
बरौनी नगर परिषद क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस
वहीं वायरल वीडियो की सूचना के बाद फुलवड़िया थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी मृणाल गौरव एवं अन्य पुलिस बल ने उक्त पूजा पंडाल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की. जिसमें फुलवड़िया थाने पुलिस को आयोजन समिति सदस्य ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान नुक्कड़ नाटक मंचन किया गया था. उसी दौरान भोजपुरी गाने भी बजाये गये थे. जिस पर दो लड़कों ने मनोरंजन के उद्देश्य से साड़ी पहनने के बजाय बुर्का पहनकर डांस किया था. फुलवड़िया थाना पुलिस ने बताया कि घटना नगर परिषद बरौनी वार्ड 20 की है.पूछताछ के लिए एसडीओ कार्यालय ले जाया गया
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा मनोरंजन करने वाले लड़कों का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का बिल्कुल भी नहीं था. माहौल बिल्कुल सामान्य है. वहीं वार्ड पार्षद मो अब्बास ने बताया कि नकाब पहनकर नाचगान किया गया था. पूछताछ के लिए बच्चों को एसडीओ कार्यालय ले जाया गया है. वहीं वायरल वीडियो पर सख्त एतराज जताते हुए एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार के निर्देश पर ऐसा करने वाले बच्चों को चिन्हित कर पूछताछ के लिए तेघड़ा एसडीओ कार्यालय ले जाया गया है.
सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य बर्दाश्त नहीं : एसडीओ
वहीं तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा पूजा पाठ, तिलक सगुन, शादी, वर्षगांठ, जन्मदिन सहित किसी भी कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए अश्लील गाना या किसी जाति विशेष के परिधान का उपयोग कर समाज में शांति भंग करने, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने एवं आपसी रंजिश बढ़ाने वाला कार्य बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए. ऐसा कोई भी कार्यक्रम किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगा और दोषी व्यक्ति या आयोजन समिति पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है