12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत में गड़बड़ी पर ग्रामीणों का हंगामा, निर्माण कार्य रुका

बरियारपुर पूर्वी पंचायत के एबीसी चिमनी के निकट से योगीडीह गांव होकर सोनवर्षा की तरफ जानेवाली मुख्य ग्रामीण पथ के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक द्वारा व्यापक गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.

खोदावंदपुर. बरियारपुर पूर्वी पंचायत के एबीसी चिमनी के निकट से योगीडीह गांव होकर सोनवर्षा की तरफ जानेवाली मुख्य ग्रामीण पथ के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक द्वारा व्यापक गड़बड़ी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. निर्माण स्थल पर बिना प्राक्कलन का बोर्ड लगाए ही इस सड़क में कालीकरण व पीसीसीकरण का कार्य किया जा रहा है. प्राक्कलन का बोर्ड नहीं रहने से ग्रामीणों ने अपनी आपत्ति जताते हुए निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच की मांग जिला प्रशासन से की है. योगीडीह के ग्रामीण दिलीप यादव, राजेन्द्र यादव, जगदीश यादव, राम बदन यादव, नरेश यादव, रामरेख यादव आदि ने सड़क में किए जा रहे कालीकरण एवं पीसीसीकरण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही निर्माणाधीन सड़क पर समतलीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए रोलर नहीं चलाए जाने की बात भी कही है. सड़क पर मात्र आधा इंच ऊंचाई में कालीकरण किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. ग्रामीणों ने बताया कि मजबूती के लिए पीसीसीकरण की गयी जगहों पर मिट्टी का घेरा बनाकर पानी भी नहीं जमा किया जा रहा है और न ही फलेंक का समतलीकरण ही किया गया है. ग्रामीणों ने बताया है कि योगीडीह गांव में ग्रामीण दिलीप यादव के घर के निकट कालीकरण कार्य भी नहीं किया गया है. मिट्टी मिश्रित गिट्टी से ढलाई कार्य किए जाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को रोक दिया और घटिया निर्माण कार्य की जानकारी स्थानीय विधायक राजवंशी महतो को मोबाइल से दिया. चुनाव प्रचार में अपनी व्यस्तता की बात कहते हुए स्थानीय विधायक श्री महतो ने प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी को कार्यस्थल पर भेजा और मामले की जांच पड़ताल करवायी. ग्रामीणों की शिकायत सत्य पाए जाने पर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. सड़क निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को भी दिया है. बताते चलें कि ग्रामीण कार्य विभाग से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत शीर्ष न ई अनुरक्षण नीती 2018 के तहत एबीसी चिमनी से योगीडिह गांव होते हुए सोनवर्षा तक पथ के मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री ग्रामीण कार्य तेजस्वी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में चेरिया बरियारपुर के बिहार विधानसभा सदस्य राजवंशी महतो की गरीमामयी उपस्थिति में 14.06.2023 को संपन्न हुआ. इस पथ के प्रशासनिक अनुमोदन की राशि- 107.880 लाख एवं पथ की स्वीकृति लंबाई 1700 किलोमीटर दर्ज है, जिसमें कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल-बखरी दिया हुआ है. वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पूर्वी पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सिरसी पश्चिम भाग के समीप से लड़वईया झील के रास्ते से छौड़ाही प्रखंड के बड़ी जाना गांव जानेवाली पथ के निर्माण कार्य में भी धांधली किए जाने की शिकायत सिरसी गांव के ग्रामीणों ने किया है. सड़क 12.4 इंच के बदले 10-11 इंच में ही कालीकरण किया जा रहा है. ग्रामीण मोहम्मद नाज हसन, मोहम्मद गुफरान कमर, लालबाबू, सत्तन दास, मोहम्मद सद्दाम, मोहम्मद किताबुद्दीन आदि ने बताया कि सड़क पर 12.4 इंच के बदले मात्र 10-11 चौड़ाई का पीसीसीकरण किया जा रहा है.ग्रामीणों ने शिकायत किया है कि सड़क के दोनों तरफ पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने के बाबजूद 12 फीट की जगह मात्र 10 फीट चौड़ी सड़क बनायी जा रही है. इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंदन कुमार ने कहा कि घटिया निर्माण की जानकारी उन्हें भी मिली है. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण कार्य के गुणवत्ता की जांच जल्द ही उनके द्वारा कार्यस्थल पर पहुंचकर की जायेगी. उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य के मामले में कोई समझौता नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें