27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Begusarai News : जयरामपुर गांव में ग्रामीण सड़क पर जलजमाव रहने से ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

Begusarai News : बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र के कई सड़कें झील में तब्दील हो गयी.

भगवानपुर. बारिश के मौसम में ग्रामीण क्षेत्र के कई सड़कें झील में तब्दील हो गयी. बताते चलें कि शनिवार को हुई बारिश के बाद भीठसारी पंचायत के सूर्यपुरा चेरिया जाने वाली पथ पर जयरामपुर गांव स्थित वार्ड संख्या सात में जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त पथ पर करीब तीन सौ मीटर की दूरी में घुटनों भर जलजमाव हो जाने के कारण राहगीरों को दुर्घटनाग्रस्त होना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में लगातार जलजमाव की समस्या से जयरामपुर गांव का वातावरण दूषित हो गया है. वहां के लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया है. लगातार जलजमाव रहने के कारण दुर्गंध देना शुरू हो गया है, जिससे ग्रामीणों को किसी बड़ी महामारी फैलने का डर सताने लगा है. ऊक्त गांव के छोटे छोटे बच्चों को विद्यालय जाना भी मुश्किल हो गया है. बच्चे घर से तो तैयार होकर विद्यालय के लिए निकलते है, लेकिन उक्त सड़क पर जलजमाव होने के कारण गिरते पड़ते घर वापस लौट जाते हैं. ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्यों के लिए भी निकलना मुश्किल हो गया है. इस सड़क पर जयरामपुर गांव स्थित जलजमाव रहने के कारण सड़क किनारे दर्जनों घरों के लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण यहां हमेशा जलजमाव की समस्या बनी रहती है, जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बेसुध पड़े हुए हैं. इस समस्या से परेशान ग्रामीण नितेश कुमार, समदर्शी पंडित, छोटू कुमार, उदय पंडित, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि मनोज कुमार, मंटुन यादव, संजय पासवान, विनोद कुमार, लक्ष्मी महतों, बलजीत पासवान आदि ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस पथ में जल निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे हमलोगों को जलजमाव की समस्या से निजात मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें