13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उग्र ग्रामीणों ने कर्मियों को बनाया बंधक

थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया में गुरुवार को देर रात से लगातार 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने दहिया गांव में चार विद्युत कर्मियों को बंधक बना कर घण्टों भर हो हंगामा किया.

भगवानपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया में गुरुवार को देर रात से लगातार 12 घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने के कारण शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने दहिया गांव में चार विद्युत कर्मियों को बंधक बना कर घण्टों भर हो हंगामा किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को देर संध्या में दहिया गांव स्थित आरके होंडा एजेंसी के पास विद्युत खंभे में आग लग जाने के कारण विद्युत प्रवाहित तार गल गया. जिससे इस भीषण गर्मी में करीब आठ घंटे तक दहिया गांव में विद्युत आपूर्ति ठप रहा. आक्रोशित ग्रामीणों में कहा कि इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मियों को फोन करके थक गया पर हमलोगों का फोन रिसीव करना उचित नहीं समझे. बताते चलें कि शुक्रवार को सुबह में जब मानव बल विकास कुमार के साथ तीन अन्य विद्युत कर्मी जले हुए विद्युत तार को मरम्मत करने आए, इसी क्रम में आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा उन्हें बंधक बना लिया गया. घण्टों भर बीत जाने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआई अभिषेक रंजन अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किए, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारी के आने के जिद पर डटे रहे. इस दौरान ग्रामीणों ने जर्जर तार बदलवाने की मांग विद्युत विभाग के अधिकारियों से किया. तत्पश्चात एएसआइ अभिषेक रंजन के द्वारा कनीय विद्युत अभियंता सुमन रंजन से बात करके उन्हें घटनास्थल पर बुला कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर बंधक बने कर्मियों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करवाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें