Begusarai News : बछवाड़ा में विद्यालय के जर्जर भवन जीर्णोद्धार को रोक कर ग्रामीणों ने किया विरोध

Begusarai News : प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत में उत्क्रिमत मध्य विद्यालय, रानी टोला दियारा के क्षतिग्रस्त भवन के मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने सोमवार को रोक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 10:07 PM

बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत में उत्क्रिमत मध्य विद्यालय, रानी टोला दियारा के क्षतिग्रस्त भवन के मरम्मत कार्य को ग्रामीणों ने सोमवार को रोक दिया. बताते चले कि दादूपुर पंचायत में पंचायत समिति कोष से विद्यालय के भवन का मरम्मती का कार्य कराया जा रहा था. इसी बीच आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय भवन के मरम्मती कार्य को यह कह कर रोक दिया कि पूर्व में भी पंचायत समिति कोष से विद्यालय परिसर में भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया था, जो आज तक अधूरा है और एक बार पुनः क्षतिग्रस्त भवन का मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है. यह भवन मरम्मत के लायक नहीं है इस पुराने क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन को तोड़ कर विद्यालय परिसर में नया भवन बनाया जाए.

पुराने क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन को तोड़कर स्कूल परिसर में नया भवन बनाने की मांग

हम लोगों ने पूर्व में ही बोल दिये थे कि क्षतिग्रस्त भवन का मरम्मती कार्य नहीं होना चाहिए, अगर विद्यालय बनाना ही है तो नए विद्यालय भवन का निर्माण हो, पर भवन का मरम्मती कार्य नहीं रोका गया. जिसके पश्चात आज हम लोगों ने मिलकर भवन का मरम्मती कार्य को रोक दिया है. वहीं मरम्मती कार्य रोकने के दौरान स्थानीय ग्रामीण व स्थानीय जनप्रतिनिधि पंचायत समिति मिथिलेश कुमार उर्फ ओम प्रकाश यादव में बहस हो गई. लोगों ने पंचायत समिति सदस्य के समक्ष ही पूर्व में किए गए. अधूरे भवन निर्माण कार्य की चर्चा कर दिया. वहीं पंचायत समिति सदस्य ने मौजूद लोगों से कहा कि विकास में अवरोध मत कीजिए, क्षतिग्रस्त विद्यालय भवन का मरम्मत कार्य होने दीजिए, इस पर स्थानीय लोगो ने कहा कि ये भवन मरम्मत के लायक नहीं है. विद्यालय भवन का विकास दिख रहा है, एक भवन निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है, अगर मरम्मत के पश्चात भवन का छत टूट कर गिर गया और विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों अगर उसका शिकार हो गए तो उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा, इसलिए क्षतिग्रस्त भवन का मरम्मत नहीं होगा, क्षतिग्रस्त भवन को तोड़ कर विद्यालय परिसर में नए भवन का निर्माण होना चाहिए.

एक वर्ष जर्जर भवन के बारे में बताया गया था

पंचायत समिति सदस्य मिथिलेश कुमार यादव ने कहा कि विगत एक वर्ष पूर्व जिला शिक्षा विभाग से निर्देश दिया गया था कि जो भवन जर्जर है. उसे शिक्षा समिति की बैठक कर निर्माण किया जाय. जिसके तहत हम विद्यालय में जर्जर भवन का निर्माण करा रहे हैं लेकिन लोगों को पसंद नहीं है तो हम निर्माण छोड़ देगे. मौके पर राजेश राय, धनंजय चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, रुदल राय, नवनीत कुमार, सरोज चौधरी, सुरेश राय, अर्जुन राय, जितेंद्र चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version