पीसीसी सड़क निर्माण में गड़बड़ी देख आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्य रोका

घटिया सड़क निर्माण कार्य को देख ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और पीसीसी निर्माण कार्य को रोक दिया तथा इसकी सूचना संवेदक को दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 9:53 PM
an image

खोदावंदपुर. घटिया सड़क निर्माण कार्य को देख ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गये और पीसीसी निर्माण कार्य को रोक दिया तथा इसकी सूचना संवेदक को दिया. ग्रामीणों ने बताया की पिछले कई दिनों से मुसहरी गांव में सड़क का पीसीसीकरण कार्य किया जा रहा है. पीसीसी करने के साथ ही सड़क में दर्जनों जगह पर दरारे आ गयी है. जब गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने की कार्य मुंशी से कहा गया तो उन्होंने बोला की आपलोग सड़क से एक-दो फुट ऊंचा दरवाजे बनाये हुए हैं. उसमें हम किया करें. मैं अपने मन से ही सड़क निर्माण कार्य करवाएंगे, आप लोगों को जहां जाना है जाइए, मुझे कोई आपत्ति नहीं है. ग्रामीण के द्वारा ज्यादा परेशान किया जायेगा तो निर्माण कार्य को छोड़ दूंगा. ग्रामीणों ने बताया की मुंशी इस गांव का भांजा, जिसके कारण कोई ग्रामीण कुछ बोल नहीं पाते हैं. इसी का नाजायज फायदा मुंशी के द्वारा उठाया जा रहा है और उनके द्वारा अशब्द का प्रयोग भी किया जाता है. इसी बीच आरडब्लूडी के कर्मी विमल यादव कार्य स्थल पर पहुंंचे और ग्रामीणों ने उन्हें भी नवनिर्मित पीसीसीकारण कार्य में आयी दरारें को दिखाया और कहा की तीन चार दिन पूर्व ही किया गया पीसीसीकरण कार्य में मिट्टी और पानी नहीं दिया गया,जिसके कारण नवनिर्मित पथ जगह-जगह पर फट रही है. ग्रामीणों ने बताया की इस सड़क निर्माण कार्य में घटिया सीमेंट व गिट्टी का उपयोग किया जाता है, जिसके कारण सड़क बनने के साथ ही जगह-जगह फटने लगी है. बताते चले कि मुख्यमंत्री बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण बीती 3054 के तहत बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 खोदावंदपुर से मुसहरी गांव तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है. इस पथ की लंबाई 1.100 किलोमीटर है, जिसमें बिटूमिंस 650 मीटर और पीसीसी 450 मीटर किया जाना है. इस पथ की प्राकलित राशि 50 लाख 81 हजार 661 रूपये है तथा पथ की निर्माण राशि 43 लाख 28 हजार 800 रूपये है. पांच वर्ष अनुरक्षण की राशि 75 लाख 2 हजार 861 रूपये है. इस पथ के निर्माण कार्य प्रारंभ करने की तिथि 14-03-2024 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 13-12-2024 अंकित है. इस पथ का कार्यकारी एजेंसी- कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल मंझौल-बखरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version