तेघड़ा अनुमंडल में बाढ़ को लेकर आठ अतिसंवेदनशील स्थल किया गया चिह्नित, बचाव कार्य का निर्देश

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने बेगूसराय जिला में संभावित बाढ़ तटबंधों के बचाव की तैयारी में जमीनी स्तर पर जुट गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:11 PM

तेघड़ा.

बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल ने बेगूसराय जिला में संभावित बाढ़ तटबंधों के बचाव की तैयारी में जमीनी स्तर पर जुट गया है. इसके लिए विभाग ने अलग अलग प्रखंड अनुमंडल स्तर पर अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील स्थल को चिह्नित करने का कार्य के साथ बचाव कार्य की भी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. इसी क्रम में तेघड़ा अनुमंडल क्षेत्र के सभी बाढ़ प्रभावित तटबंध स्थलों को चिह्नित कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन के निर्देश पर कार्य शुरू कर दिया गया है. जिला स्तर एवं तेघड़ा अनुमंडल स्तर पर विभागीय रिपोर्ट के अनुसार चिह्नित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों में अति संवेदनशील स्थलों में मधुरापुर निपनियां, गुप्त लखमिनियां, विसौआ जमींदारी बांध का झमटिया, बेगमसराय, रानी, रातगांव, विनलपुर, कसवा रूपनगर में विषहरी स्थान तटबंध शामिल है. जबकि संवेदनशील स्थलों में मधुरापुर लैंड स्पर-1, मधुरापुर लैंड स्पर 2, टी बाध, जयनगर लैंड स्पर, रूपनगर, चकिया स्लूइस आदि स्थानों का तटबंध शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक बेगूसराय जिला स्तर पर विभाग द्वारा फ्लड फाइटिंग के लिए लगभग 05 लाख 50 नया इसी बैग, लगभग 11 हजार बदल नायलन क्रेट्स, लगभग 06 हजार थाना जीइओ बैग, 05 सौ वर्ग सेंटीमीटर बाइक जीटी फिल्टर, लगभग 01 हजार बीए वायर क्रेट्स, लगभग 09 सौ सेट पोरक्यूपिन, 05 सौ मेगा जीइओ बैग, 160 पीपी रोप गैवियन उपलब्ध है. साथ ही जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंड पदाधिकारी को कम्युनिट किचन के लिए भी जगह चिह्नित करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा विभाग के स्टोर में ढ़ाई लाख से अधिक इसी बैग सहित अन्य सामग्री बाढ़ आपात स्थिति से निबटने के लिए उपलब्ध है. जो किसी भी समय तत्क्षण बचाव कार्य के उपयोग में लाया जा सकता हो. वहीं एसडीओ तेघड़ा राकेश कुमार ने बताया कि तटबंधों की सुरक्षा के लिए कई चिह्नित स्थलों पर इसी बैंग आदि भी स्टोर कर लिया गया है. इसके अलावा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों का पदाधिकारी खुद मॉनीटरिंग करेंगे. वहीं उक्त तटबंधों की हर स्थिति पर नजर रखने के लिए होमगार्ड के जवानों को भी प्रतिनियुक्त किया जा रहा है. जो भ्रमणशील रहकर चिह्नित स्थलों पर तटबंधों पर नजर रखेंगे. साथ ही उन्होंने बताया बाढ़ की स्थिति में लोगों के खान पान के लिए कम्युनिटी किचन के लिए भी जगह चिह्नित कर पूरी व्यवस्था कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version