बच्चे के ऊपर गिरी दीवार, गयी जान

बेगूसराय में गढ़पुरा थाने के विजयनारायण गांव में एक किशोर के शरीर पर दीवार गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 9:16 AM

बेगूसराय : गढ़पुरा थाने के विजयनारायण गांव में एक किशोर के शरीर पर दीवार गिर गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि विजय नारायण गांव निवासी शिवशंकर यादव का 12 वर्षीय पुत्र रूपेश कुमार रविवार सुबह नौ बजे खाना खाने के बाद अपने घर से डेरा जा रहा था. इसी बीच घर से निकलते ही डोमन दास के आंगन के गेट की दीवार उसके शरीर पर गिर गयी, जिसके नीचे दबकर रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे पीएचसी गढ़पुरा ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.