19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरा वार्ड सदस्य, मौके पर गयी जान

घर से निकले थे आम तोड़ने क्या पता था घरवालों को कि आम तो आएगा पर नहीं आएंगे घर के चिराग.

तेघड़ा. घर से निकले थे आम तोड़ने क्या पता था घरवालों को कि आम तो आएगा पर नहीं आएंगे घर के चिराग. एक ऐसा ही हादसा तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत बरौनी दो पंचायत में शुक्रवार की दोपहर लगभग साढ़े चार बजे के आसपास घटी है. घटना में बरौनी दो पंचायत के वार्ड 13 के वार्ड सदस्य लगभग 35 वर्षीय वरूण शर्मा आम की गाछी उसी पंचायत के वार्ड 14 में तैयार आम फसल को तोड़ रहे थे कि अचानक संतुलन खोने की वजह से वे नीचे गिर पड़े और वहां मौजूद लोग जबतक वरूण के पास पहुंचते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटनास्थल मौजूद आम तोड़ने वाले अन्य सभी लोग स्तब्ध थे और सबों की आंखे नम थी. सब यही सोच रहे थे क्या हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तेघड़ा पुलिस की दी. घटनास्थल पर तेघड़ा थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि देवराज सिंह ने प्रखंड पदाधिकारी से मृतक परिजन को अपदा राहत कोष से 4 लाख रूपया की राशि देने की मांग की है. वहीं घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे, टूटे हुए आम बिखरे पड़े थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें