उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वार्ड सदस्यों ने दिया आवेदन
प्रखंड क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के उपमुखिया अमित कुमार के खिलाफ गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है.
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के चिरंजीवीपुर पंचायत के उपमुखिया अमित कुमार के खिलाफ गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है. पंचायत के वार्ड सदस्यों ने हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी व पंचायती राज पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया है. चिरंजीवीपुर पंचायत के वार्ड सदस्य मंजू देवी, शिवाना खातुन, मीना देवी, हरिनाथ पासवान, सुदामा देवी, मो महफूज हसन, पवन पोद्दार, बबन पासवान द्वारा दिये गये हस्ताक्षरयुक्त पत्र में उपमुखिया अमित कुमार पर आरोप लगाया है कि उपमुखिया किसी वार्ड सदस्य पर भरोसा नहीं करते हैं. वार्ड सदस्य व आम जनता को गुमराह कर भ्रम पैदा करते रहते हैं. जिससे प्रतीत होता है कि उप मुखिया अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है. उनके इस कार्य से वार्ड का विकास कार्य बाधित हो रहा है. मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक राज ने बताया कि चिरंजीवीपुर पंचायत में कुल तेरह वार्ड है और सात वार्ड सदस्य के द्वारा उप मुखिया अमित कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया है. आवेदन की जांचोपरांत वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है