नकली खाद बेचने की शिकायत पर अधिकारियों ने की छापेमारी, गोदाम किया गया सील

बुधवार को खाद की कालाबाजारी करने तथा नकली खाद बेचने की सूचना पर अधिकारियों की टीम ने बखरी नगर क्षेत्र के रामपुर स्थित गणेश स्टोर में छापेमारी किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:54 PM

बखरी.

बुधवार को खाद की कालाबाजारी करने तथा नकली खाद बेचने की सूचना पर अधिकारियों की टीम ने बखरी नगर क्षेत्र के रामपुर स्थित गणेश स्टोर में छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान कई प्रकार के गड़बड़ियां उजागर हुई हैं. वही अधिकारियों की टीम ने अपने साथ सैंपल के रूप में साथ ले गई है,जहां सैंपल को लैब के माध्यम से जांच की जायेगी. वहीं गोदाम को सील कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान बखरी के मोहनपुर निवासी बनारसी महतो के पुत्र रामसागर महतो ने शिकायत पर अवैध खाद दुकान में छापेमारी किया गया. जिसमें भारी मात्रा में एक मकान में रखे खाद को बरामद की गई है. सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सह फर्टिलाइजर असिस्टेंट रीमा कुमारी ने बताया कि किसान रामसागर महतो की शिकायत पर उक्त कार्रवाई किया गया है. उन्होंने बताया कि छापेमारी करने पहुंचने पर दुकानदार से खाद बेचने की बात पूछी गयी. जिसपर दुकानदार गुदार निवासी गणेश कुमार ने पहले अपने उपयोग के लिए खाद खरीद कर रखने की बात कही गयी. जिस पर दुकानदार से खरीद किए गए खाद की पर्ची और लाइसेंस नंबर देने मांग की गयी. जिस पर दुकानदार ने ना तो पर्ची और ना ही लाइसेंस नंबर दिखाया. साथ ही पीड़ित किसान के आते ही दुकानदार ने हिचकिचाने लग गया. जिसके बाद दुकान में छापेमारी की गयी. वहां कुछ खाद के बोरा के साथ फसलों में छिड़काव करने वाले कीटनाशक दवा भी मिला. वहीं दुकान के कुछ दूरी तक छोटा सा एक गोदाम था. उसे खुलवाया गया. जहां अलग अलग कंपनी के भारी मात्रा में खाद पड़ा हुआ था. उसे गिनती कर प्रोसिजर लिस्ट बनाकर सैंपल जांच के लिए खाद को लिया गया है. बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किया जायेगा. कहा कि बखरी में कई और दुकानदार द्वारा इस तरह के कार्य करने की शिकायत मिली है. जिसे जल्द ही जांच कर कार्रवाई किया जायेगा. मालूम हो कि इन दिनों खाद दुकानदार द्वारा खाद की किल्लत बताकर किसानों को नकली व घटिया किस्म के खाद को ऊंचे दामों में बेचने का काम करते हैं. जिससे खेत में लगे फसल बर्बाद होने के साथ ही खेत की उपजाऊ शक्ति भी खत्म होते जा रही है. वहीं नकली खाद बेच कर मालामाल हो रहे हैं. ये तो एक छोटा सा बानगी है. वहीं इस छापेमारी से स्थानीय छोटे बड़े सभा खाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version