22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी सरकार बनी, तो गरीब घर की लड़कियों को साल में एक लाख रुपये देंगे : तेजस्वी

जबतक देश से भाजपा को नहीं भगायेंगे तब तक न तो बेरोजगारी, नौकरी और न ही गरीबी खत्म होगी. मोदी जी के शासन में अमीर अमीर होता चला गया और गरीब गरीब ही रह गया. हमारा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्यवाही वाली सरकार होनी चाहिए.

बछवाड़ा. जबतक देश से भाजपा को नहीं भगायेंगे तब तक न तो बेरोजगारी, नौकरी और न ही गरीबी खत्म होगी. मोदी जी के शासन में अमीर अमीर होता चला गया और गरीब गरीब ही रह गया. हमारा मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्यवाही वाली सरकार होनी चाहिए. उक्त बातें बेगूसराय लोक सभा क्षेत्र के बछवाड़ा प्रखंड स्थित रानी एक पंचायत के अयोध्याटोल ठाकुरवाड़ी मैदान में गुरुवार को सीपीआइ प्रत्याशी अवधेश राय के चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा के मोदी सरकार के द्वारा दिए गये भाषण को टेप से सुनाते हुए कहा कि मोदी आएगा तो अच्छे दिन लाएगा. 15 लाख रुपये सबके खाते में लाएगा. मोदी जी ने कहा था कि मोदी आएगा तो पक्का मकान देगा, महंगाई खत्म कर देगा,गरीबी खत्म कर देगा, बिहार में बंद चीनी मिलों को चालू करा देगा. 2019 के चुनाव के दौरान कहा था कि किसानों के आय दुगुना कर देगा. मोदी से बड़ा झूठा प्रधानमंत्री इस दुनिया में नहीं मिलेगा. वो इतना झुठ बोलते हैं कि गोबर को भी हलुआ बना देते हैं. भाजपा की सरकार के दौरान देश में बेरोज़गारी, मंहगाई बढ़ा, बिहार को विषेश पैकैज तो दूर आज तक चीनी मील का ताला तक नहीं खुला. भाजपा के द्वारा बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया. झुठ बोलकर चालीस में से उनतालीस सीट जीत गये. इस चुनाव के दौरान कोई मुद्दा नहीं मिला तो हिंदू, मुस्लिम, हिन्दुस्तान, पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद, सनातन, इस्लाम के साथ साथ मंगलसूत्र तक छीनने में लगे हैं. उन्होंने कहा तेजस्वी 17 मही नों में पांच लाख लोगों को नौकरी दिया. साढ़े चार लाख नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा दिया, स्वयं सहायता समूह के मानदेय को दुगुना किया. तेजस्वी ने कहा कि मुकेश जी ने कहा कि भाजपा वालों ने हमारे विधायक को ही खरीद लिया. हम तो कहते हैं कि हमारे चाचा सीएम को ही हाइजैक कर लिया. ये लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है. बेगूसराय के सांसद केन्द्रीय मंत्री रहे लेकिन बेगूसराय के लिए कुछ नहीं किए. इसलिए हम आप लोगो से अपील करते हैं कि बेगूसराय में महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय को एक एक मत देकर विजय बनाने का काम करें. हमलोग जीतेंगे, तो पूरे देश में एक करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी, गरीब घर की लड़कियों को साल में एक लाख रुपये देंगे, गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में देंगे. बिहार में दो सौ युनिट बिजली फ्री देंगे. वही सभा को वीआइपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि एक मल्लाह का बेटा मंत्री बने और इसीलिए जब बिहार में उनके चार विधायक थे विधायकों को खरीदने का काम किया गया. उन्होंने कहा देश में तीन तरह के लोग हैं एक अडानी, अम्बानी की तरह,जिन्हे हम गरीबों से कोई लेना देना नहीं है,दुसरा वो जो कल क्या खाना खाएंगे इसके लिए भी सोचना होता है और तीसरा जो आप सब है जो हमलोगों की बात सुनकर वोट देने का निर्णय करते हैं. उन्होंने कहा यह देश किसी की जागीर नहीं है. इस देश का मालिक आप है इसलिए अब आपको निर्णय लेना है. महागठबंधन के प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने अपना आर्शीवाद देकर हमें बेगूसराय से अपना प्रत्याशी बनाने का काम किया है. हम आप मतदाताओं से अपील करते हैं कि देश के मान सम्मान के लिए आगामी 13 मई को हंसुआ गेहूं की बाली छाप पर बटन दबाकर अपना आशीर्वाद देने का काम करेंगे.कार्यक्रम को पूर्व सांसद सह शिक्षक संघ के नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर तनवीर हसन, चेरिया बरियारपुर विधानसभा के विधायक राजबंशी महतो, युवा राजद प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव, राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, वीआइपी जिलाध्यक्ष जयजय राम सहनी, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश उर्फ गरीबदास,उमेश कुंवर कवि आदि ने संबोधित किया. मौके पर सीपीएम जिला मंत्री रत्नेश झा, राजद प्रदेश महासचिव अशोक यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार यादव , सीपीआई अंचल मंत्री भूषण सिंह,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजय चौधरी, राजद जिला महिला मोर्चा प्रधान महासचिव फूल कुमारी, विष्णु देव सहनी,श्याम प्रसाद दास, अरुण यादव, जीवु सिंह,रमेश राम, धर्मेंद्र राय ,राजेश शर्मा ,मुन्ना यादव ,धर्मेंद्र रजक,प्रशांत कुमार दीपक समेत हजारों की संख्या में आम जन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें